Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड में तीन दिन से हो रही बारिश-बर्फबारी ने मचाई आफत, पर्यटक सावधान! राज्‍य आपातकालीन केंद्र ने जारी की वॉर्निंग

    Updated: Fri, 28 Feb 2025 03:22 PM (IST)

    Heavy Snowfall and Avalanche Alert उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदली है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक बादलों का डेरा है। ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो रही है जबकि निचले इलाकों में बारिश हो रही है। पारे में भारी गिरावट दर्ज की गई और ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बर्फबारी और हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है।

    Hero Image
    Heavy Snowfall and Avalanche Alert: भारी वर्षा व बर्फबारी को लेकर आरेंज अलर्ट. Jagran

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Heavy Snowfall and Avalanche Alert:  उत्तराखंड में मौसम के तेवर तल्ख हो गए हैं। पिछले तीन दिन से पहाड़ से मैदान तक बादलों का डेरा है और चोटियों पर हिमपात, निचले इलाकों में रिमझिम वर्षा का सिलसिला चल रहा है। जिससे पारे में भारी गिरावट दर्ज की गई और ठिठुरन बढ़ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    औली में बर्फबारी। जागरण

    पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी व एवलांच की चेतावनी

    वहीं अब राज्‍य आपातकालीन केंद्र द्वारा आज शुक्रवार को उत्‍तराखंड के कई पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी व एवलांच की चेतावनी जारी की गई है।

    बर्फबारी के कारण हिमस्‍खलन की चेतावनी

    शुक्रवार को उत्‍तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, देहरादून, पिथौरागढ़ व बागेश्‍वर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश और 3200 मीटर व उससे ज्‍यादा ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना जताई है। इसी के साथ भारी बर्फबारी के कारण हिमस्‍खलन होने की भी चेतावनी जारी की गई।

    • कहा गया है कि असामान्‍य मौसम, भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए उच्‍च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों को जाने न दिया जाए।
    • छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए स्कूलों में सावधानी बरती जाए।
    • हर  स्‍तर पर तत्‍परता व सुरक्षा बनाए रखते हुए आवागमन में नियंंत्रण बरता जाए।
    • किसी भी दुर्घटना व आपदा की स्थित में त्‍वरित कार्यवाही करते हुए सूचना का आदान-प्रदान किया जाए।
    • आपदा प्रबंध आईआरएस अधिकारी अलर्ट पर रहेंगे।
    • किसी भी मार्ग के बंद होने पर उसे तुरंत खुलवाया जाए।
    • सभी राजस्‍व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में रहेंगे।
    • सभी चौकी, थाने हाई अलर्ट पर रहेंगे।
    • किसी भी अधिकारी का मोबाइल स्विच ऑफ नहीं रहेगा। 

    यमुनोत्री में बर्फबारी। जागरण

    छह जिलों में भारी वर्षा व बर्फबारी को लेकर आरेंज अलर्ट

    • मौसम विभाग के अनुसार, आज भी प्रदेशभर में बादल छाये रहने का अनुमान है।
    • छह जिलों में भारी वर्षा व बर्फबारी को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
    • कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारें और ओलावृष्टि की आशंका है।

    केदारनाथ में ताजा बर्फबारी। जागरण

    आज भी जारी रहेगा बारिश व बर्फबारी का क्रम

    मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज प्रदेश में वर्षा-बर्फबारी का क्रम जारी रह सकता है। टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी हिमपात और निचले इलाकों में भारी वर्षा के आसार हैं। इसे लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, देहरादून समेत शेष जनपदों में कहीं-किहीं भारी वर्षा, गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि होने को लेकर यलो अलर्ट है।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Avalanche: चमोली में एवलांच से भीषण तबाही, 57 मजदूरों में से 15 को निकाला; 42 लापता

    यह भी पढ़ें- सेवा व समर्पण का जंगल, पेड़-पौधों को छू नहीं पाती आग की लपटें; बंगाल टाइगर ने बनाया ठिकाना