Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    उत्‍तराखंड में पानी का बिल जमा करने को लेकर बड़ा अपडेट, अब चार नहीं बल्कि इतने माह में भरना होगा Bill

    Updated: Fri, 16 May 2025 08:05 PM (IST)

    Water Bill Update जल संस्थान देहरादून ने पानी के बिल भुगतान नियमों में बदलाव किया है। अब उपभोक्ताओं को कुमाऊं की तरह हर तीन महीने में बिल भरना होगा पहले चार महीने में भरना होता था। इस नए नियम से उपभोक्ताओं पर बिल का बोझ कम होगा और वे आसानी से भुगतान कर सकेंगे। यह फैसला जल्द ही लागू किया जाएगा।

    Hero Image
    Water Bill Update: उपभोक्ताओं को अब तीन महीने में देना होगा पानी का बिल। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, देहरादून। जल संस्थान के उपभोक्ताओं को अब चार महीने के बजाए तीन माह में पानी का बिल चुकाना होगा। कुमाऊं की तर्ज पर एकरूपता लाने के लिए जल संस्थान ने यह योजना बनाई है। इसे लागू करने के लिए जल संस्थान ने शहर की सभी शाखाओं को निर्देश दिए हैं। जल्द ही यह शहर में लागू हो जाएगा। इससे उपभोक्ताओं पर पड़ने वाला बिल का भार कम होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार महीने में 1,500 रुपये बिल

    दरअसल, शहर में जल संस्थान चार शाखाओं के माध्यम से 1,75,368 परिवार और प्रतिष्ठान में पेयजल आपूर्ति देता है। शहर के अधिकांश पेयजल कनेक्शन मैनुअल तौर पर बिना मीटर के संचालित हैं। इनसे चार महीने में 1,500 रुपये बिल वसूला जाता है।

    यह भी पढ़ें - हरिद्वार में खौफनाक कांड, विधवा से दुष्कर्म; आंखों में डाली मिर्ची और रॉड से किए ताबड़तोड़ वार

    महीने के हिसाब से देखें तो हर कनेक्शन का 375 रुपये प्रतिमाह बिल आता है। जबकि कुमाऊं क्षेत्र में यही बिल लोगों से तीन महीने के हिसाब से लिया जाता है, लेकिन देहरादून में ऐसा नहीं है। विभाग के मुताबिक चार महीने का एकसाथ पानी का बिल लेने में उपभोक्ता पर अधिक भार पड़ता है।

    अगर इसे तीन माह के हिसाब से लिया जाएगा तो उपभोक्ता पर भार कम पड़ेगा और वह आसानी से बिल भी देगा। इसलिए जल संस्थान ने देहरादून में भी तीन-तीन महीने के हिसाब से बिल वसूलने की योजना बनाई है, जोकि जल्द ही लागू होगी।

    मीटर्ड कनेक्शन में दो महीने का आता है बिल

    जल संस्थान की नत्थनपुर स्थित वर्ल्ड बैंक से वित्त पोषित शाखा के 12 हजार कनेक्शन मीटर से लैस हैं। इन सभी कनेक्शन का बिल दो महीने में उपभोक्ता से वसूला जाता है। हालांकि, मीटर कनेक्शन में दो महीने में 40 हजार लीटर तक पानी का उपयोग करने पर 430 रुपये बिल आता है। जबकि 40 हजार लीटर से अधिक पेयजल का उपयोग करने पर 14.40 रुपये प्रति हजार लीटर अतिरिक्त बिल चुकाना पड़ता है।

    यह भी पढ़ें - बेटी को कमरे में बंद करके बाजार गई थी मां, लौटी तो अंदर की हालत देख फट गया कलेजा

    मुख्यालय में बनेंगे बिल

    जल संस्थान की सभी शाखाओं में अभी तक अपने-अपने क्षेत्र के बिल बनते हैं। लेकिन अब जल संस्थान सभी बिलों को मुख्यालय में बनाने की योजना बना रहा है। जिससे बिलों में आने वाली गड़बड़ी की शिकायतों में अंकुश लगे।

    बिलों में एकरूपता लाने के लिए देहरादून में भी तीन महीने में बिल वसूलने की योजना बनाई गई है। इसे लागू करने के लिए सभी शाखाओं को निर्देशित किया गया है। जल्द ही यह लागू होगा। -धर्मेंद्र कुमार सिंह, महाप्रबंधक, जल संस्थान, देहरादून।