उत्तराखंड अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की नागालैंड पर 51 रनों से जीत
महिला अंडर-19 टी-20 लीग में पहली बार मैदान में उतरी उत्तराखंड की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने नागालैंड को 51 रनों के बड़े अंतर से मात दी।
देहरादून, [जेएनएन]: महिला अंडर-19 टी-20 लीग में पहली बार मैदान में उतरी उत्तराखंड की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने नागालैंड को 51 रनों के बड़े अंतर से मात दी। उत्तराखंड की जीत में राधा चंद के तीन अहम विकेट का खास योगदान रहा। अपने पहले ही मैच में बड़ी जीत मिलने से उत्तराखंड टीम खासी उत्साहित है।
धर्मशाला में हुए मैच में उत्तराखंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उत्तराखंड की शुरुआत काफी खराब रही। महज 10 रन पर पहला, 12 रन पर दूसरा विकेट गिर गया। इसके बाद कप्तान कंचन परिहार ने ज्योति गिरी के साथ टीम को संभालने का प्रयास किया। लेकिन, 48 रन के कुल स्कोर पर कंचन भी 17 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गईं।
58 रन पर ज्योति भी पवेलियन लौट गईं। इसके बाद राधा चंद और मुदिता ग्र्रोवर ने अगले पांच ओवरों में 38 रन जोड़ स्कोर को 96 रनों तक पहुंचाया। निर्धारित 20 ओवर में उत्तराखंड की टीम छह विकेट खोकर 141 रन बना सकी।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नागालैंड टीम की शुरुआत अच्छी रही। उत्तराखंड को पहला विकेट नौवें ओवर में 33 रन के स्कोर पर हासिल हुआ। यह विकेट अंकिता ने लिया। इसके बाद उत्तराखंड की गेंदबाजों ने लय हासिल करते हुए नागालैंड के लगातार पांच झटक लिए। 85 रन के स्कोर पर अहम बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे।
इसके बाद टीम ने निचले क्रम के बल्लेबाजों को धारदार गेंदबाजी कर बांधे रखा और स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ने नहीं दिया। नागालैंड महज 90 रन ही बना सकी। उत्तराखंड की तरफ से राधा चंद ने चार ओवर में 11 रन देकर तीन और अंकिता बिष्ट ने तीन ओवर में 9 रन देकर एक विकेट लिया।
अंडर-16 क्रिकेट टीम की घोषणा
विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड की अंडर-16 क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। एसोसिएशन के सदस्य अमित पांडेय ने बताया कि टूर्नामेंट 21 से 24 अक्टूबर तक खेला जाएगा। जिसमें उत्तराखंड का पहला मुकाबला मध्य प्रदेश के साथ होगा।
उत्तराखंड टीम में दिव्यम रावत (कप्तान), इशाग्र जगूड़ी (उप कप्तान), अशर खान, अनुज गिरी, युवराज चौहान, पूर्वांश द्रुव, लोकेश समथ, अतुल पलरिया, आरूष मेलखनी, शारस्वत डंगवाल, विशाल जोशी, कन्हैया भट्ट, सत्यम बालियान, हबीब उस्मान, आर्यन चौधरी हैं। कोच श्रीकांत कल्यानी, ट्रेनर तेजस मतापुरकर, फिजियो डॉ. आशीष अवस्थी, मैनेजर दान सिंह भंडारी आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।