Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लक्ष्य सेन को एकल में सिल्वर, टीम इवेंट में मिला गोल्ड

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sun, 14 Oct 2018 02:17 PM (IST)

    लक्ष्य सेन को यूथ ओलंपिक में रजत पदक से संतोष करना पड़ा है। जबकि टीम इवेंट में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता है।

    लक्ष्य सेन को एकल में सिल्वर, टीम इवेंट में मिला गोल्ड

    देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड के लक्ष्य सेन को यूथ ओलंपिक में रजत पदक से संतोष करना पड़ा। फाइनल मुकाबले में लक्ष्य को चीन के खिलाड़ी के हाथों हार का सामना करना पड़ा। जबकि, लक्ष्य सेन ने टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह से 18 अक्टूबर तक बूएनोस, अर्जेन्टीना में आयोजित यूथ ओलंपिक में लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया। शुक्रवार रात लक्ष्य का खिताबी मुकाबले चीन के ली शिफेंग से हुआ। जिसमे उन्हें सीधे सेटों में 15-21 व 19-21 से हार का सामना करना पड़ा।

    उत्तरांचल बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटि ने बताया कि लक्ष्य ने टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता है। बताया कि लक्ष्य अल्फा टीम में शामिल थे। टीम चैंपियनशिप में पुरुष एकल, महिला एकल, पुरुष युगल, महिला युगल और मिश्रित युगल वर्ग के मुकाबले खेले गए। अल्फा टीम ने ओमेगा टीम को 110-106 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने बताया कि लक्ष्य के उत्तराखंड आने पर एसोसिएशन उनका धूमधाम से स्वागत करेगी।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की अंडर 19 बालिका क्रिकेट टीम ने बगैर कोच के किया अभ्यास

    यह भी पढ़ें: भारत की जीत में चमके उत्तराखंड के अनुज रावत व आयुष बडोनी

    यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड का विजय क्रम जारी, मेघालय को हराया