उत्तराखंड में हाइब्रिड वाहनों को वन टाइम टैक्स में छूट देने की तैयारी में सरकार, UP के कारण राज्य को हो रहा नुकसान
उत्तराखंड सरकार हाइब्रिड वाहनों (Hybrid Vehicles) को वन टाइम टैक्स में छूट देने की तैयारी में है। यह छूट इलेक्ट्रिक वाहनों की तरह ही दी जाएगी। इससे न ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, देहरादून। राज्य सरकार अब इलेक्ट्रिक वाहनों की तर्ज पर हाइब्रिड वाहन, यानी पेट्रोल-डीजल व बैटरी से चलने वाले वाहनों को पंजीकरण के दौरान लिए जाने वाले वन टाइम टैक्स में छूट देने जा रही है। इस प्रस्ताव का परीक्षण हो चुका है। अब इसे कैबिनेट में लाने की तैयारी है।
कैबिनेट यदि अपनी स्वीकृति देती है तो प्रदेश में हाइब्रिड वाहनों पर पंजीकरण के दौरान लगने वाले वन टाइम टैक्स, जो की वाहन की कीमत का लगभग 10 प्रतिशत होता है, से छूट मिल सकती है।
उत्तराखंड में इस समय हाइब्रिड वाहनों का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है। पेट्रोल-डीजल के साथ ही बैटरी से संचालित होने के कारण इनकी स्वीकार्यता बढ़ रही है। इससे न केवल वाहन स्वामियों को लाभ मिल रहा है, बल्कि इनसे प्रदूषण भी कम हो रहा है। साथ ही ये वाहन अधिक सुरक्षित भी हैं।

राज्य में इस समय 4000 से अधिक पेट्रोल व डीजल से चलने वाले हाइब्रिड वाहन पंजीकृत हैं। इनकी संख्या अपेक्षित रूप से नहीं बढ़ पा रही है। उत्तर प्रदेश समेत कई राज्य अपने यहां हाइब्रिड वाहनों को टैक्स मुक्त कर चुके हैं। अब उत्तराखंड में भी परिवहन विभाग इन वाहनों को टैक्स में छूट देने की तैयारी कर रहा है।
राज्य में अभी निजी वाहनों से पंजीकरण के दौरान पंजीकरण शुल्क के साथ ही वन टाइम टैक्स लिया जाता है। यह वाहन की कीमत के हिसाब से तय किया जाता है। 10 लाख से अधिक कीमत के वाहनों से 10 प्रतिशत वन टाइम टैक्स लिया जाता है। हाइब्रिड वाहनों की न्यूनतम कीमत 18 लाख है।
ऐसे में इन वाहनों को 10 प्रतिशत छूट देने की तैयारी है। छूट देने का यह कदम इसलिए भी उठाया जा रहा है, क्योंकि उत्तर प्रदेश पहले से ही हाइब्रिड वाहनों को यह छूट दे रहा है। इससे हाइब्रिड वाहन लेने वाले अधिकांश वाहन स्वामी उत्तर प्रदेश से ही वाहन खरीद रहे हैं।
उत्तर प्रदेश से वाहन लेने पर उस वाहन की बिक्री से मिलने वाला जीएसटी भी उत्तर प्रदेश को मिल रहा है। इससे उत्तराखंड को नुकसान हो रहा है। इसी तर्क को आधार बनाते हुए परिवहन विभाग ने प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा है।
संयुक्त आयुक्त परिवहन एसके सिंह ने कहा कि हाइब्रिड वाहनों को टैक्स में छूट मिलने से राज्य को वाहन की बिक्री से जीएसटी का लाभ मिलेगा। यह प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है।
यह भी पढ़ें: Hybrid Vehicle: क्या होती हैं हाईब्रिड कारें, जानिए इन्हें खरीदना कितना फायदे का सौदा?
यह भी पढ़ें: न हों कन्फ्यूज! कुल 4 प्रकार की होती हैं हाइब्रिड कारें, जानें माइलेज बढ़ाने में कितना योगदान?

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।