Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hybrid Vehicle: क्या होती हैं हाईब्रिड कारें, जानिए इन्हें खरीदना कितना फायदे का सौदा?

    Hybrid Vehicle पेट्रोल और डीजल इंजन वाली गाड़ियों की तुलना में ज्यादा फ्यूल इफीशियंट माने जाते हैं। मुख्यत हाईब्रिड व्हीकल Mild Hybrid Strong Hybrid और Plug-in Hybrid कुल 3 तरह के होते हैं। आइए इनके बारे में जान लेते हैं। (फाइल फोटो)।

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraUpdated: Tue, 11 Apr 2023 09:36 PM (IST)
    Hero Image
    everything you need to know about hybrid vehicle

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों के बीच कार कंपनियां हाइब्रिड टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल कर रही हैं। ये गाड़ियां पेट्रोल और डीजल इंजन वाली कारों की तुलना में ज्यादा फ्यूल इफीशियंट मानी जाती हैं। अपने इस लेख में हम आपको Hybrid Vehicles के बारे में बताने जा रहे हैं। जानेंगे कि Hybrid Vehicles क्या होते हैं, ये कितने प्रकार के होते हैं और ये कैसे काम करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hybrid Vehicles

    आसान भाषा में समझा जाए तो Hybrid vehicle वो वाहन होते हैं जो एक से अधिक ईंधन विकल्प के साथ चलते हैं. लगातार पेट्रोल के बढ़ते दामों देखकर सभी वाहन निर्माता कंपनियां Hybrid vehicle के निर्माण पर जोर दे रही हैं। आमतौर पर Hybrid vehicle में पेट्रोल इंजन के साथ इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी दी जाती है. वाहन पेट्रोल इंजन पर चलते समय बैटरी को चार्ज करता है और फिर बैटरी चार्ज होने पर मोटर की मदद से गाड़ी को आगे बढ़ाने में मदद करती है. कंपनियो द्वारा Hybrid vehicle बनाने का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को अच्छे माइलेज वाली गाड़ी प्रदान करना है।

    Hybrid Vehicles के प्रकार

    मुख्यता हाईब्रिड व्हीकल 3 तरह के होते हैं। इनमें Mild Hyubrid, Strong Hybrid और Plug-in Hybrid शामिल है। आइए आपको इन तीनों के बारे में बताते हैं।

    Mild Hyubrid- कई कार निर्माता कंपनियां Mild Hybrid Cars को पेश कर रही हैं। इन कारों में पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर के साथ कम क्षमता( औमतौर पर 48-वोल्ट) वाली बैटरी लगाई जाती है। माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम वाहन के गैसोलीन इंजन को थोड़ा बढ़ावा देता है। इससे वाहन की फ्यूल इफीशियंसी काफी हद तक बढ़ती है।

    Strong Hybrid- इन कारों में भी एक जैसी ही टेक्नॉलॉजी का स्तेमाल किया जाता है। बस Strong Hybrid कार में अच्छे पॉवर वाली बैटरी का इस्तेमाल होता है। वाहन की फ्यूल इफीशियंसी बढ़ाने के लिए Strong Hybrid का इस्तेमाल होता है। आपको बता दें कि इसमें दी गई बैटरी पॉवरट्रेन द्वारा ही रीजेन के माध्यम से चार्ज होती है।

    Plug-in Hybrid- जैसा कि इसका नाम ही है Plug-in Hybrid, आप इस तरह के वाहन की बैटरी को प्लग-इन करके भी चार्ज सकते हैं। हालांकि भारत में अभी तक कोई भी Plug-in Hybrid कार उपलब्ध नहीं है। अगर अन्य विशेषताओं की बात करें तो Plug-in Hybrid पिछली दोनों गाड़ियों की तुलना में इलेक्ट्रिसिटी का ज्यादा स्तेमाल करके चलती हैं। इसके कारण ईंधन कम यूज में आता है और कार का माइलेज बढ़ जाता है।