Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड को जीएसटी क्षतिपूर्ति के 131 करोड़ मिलने से राहत

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Wed, 09 Dec 2020 06:30 AM (IST)

    कर्ज के लिहाज से बीता नवंबर महीना सुकून से गुजरा है। चालू माह दिसंबर में भी राहत के संकेत हैं। केंद्र से राज्य को जीएसटी मुआवजे के रूप में 131 करोड़ की राशि मिली है। प्रदेश के लिए पिछला महीना कर्ज के लिहाज से सुकून के साथ गुजरा है।

    Hero Image
    केंद्र से राज्य को जीएसटी मुआवजे के रूप में 131 करोड़ की राशि मिली है।

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। कर्ज के लिहाज से बीता नवंबर महीना सुकून से गुजरा है। चालू माह दिसंबर में भी राहत के संकेत हैं। केंद्र से राज्य को जीएसटी मुआवजे के रूप में 131 करोड़ की राशि मिली है। प्रदेश के लिए पिछला महीना कर्ज के लिहाज से सुकून के साथ गुजरा है। कर्ज लेने की नौबत नहीं आई। पिछले माह केंद्र सरकार से भी अतिरिक्त सहायता के रूप में विभिन्न कार्यों के लिए करीब 400 करोड़ धनराशि मिली है। जीएसटी क्षतिपूर्ति के रूप में बीते माह तक 187 करोड़ की दो किस्त राज्य सरकार को मिल चुकी हैं। चालू माह दिसंबर में 131 करोड़ की धनराशि राज्य को मिली है। कर्मचारियों को बीते माह नवंबर के वेतन-भत्ते का भुगतान किया जा चुका है। राजस्व घाटा अनुदान की 423 करोड़ की मासिक किस्त इसी पखवाड़े मिलना तय है। इससे भी राज्य को राहत रहेगी। कोरोना संकटकाल में आर्थिक रूप से स्थिति काबू करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। जीएसटी से होने वाली आय के पटरी पर लौटने के संकेत मिलने से भी सरकार उत्साहित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड : अनुपूरक बजट पर परिवहन निगम की नजर, इस राशि के मिलने से निगम कर्मियों को मिल सकता है वेतन 

    ऐसे में सरकार उम्मीद कर रही है कि चालू वित्तीय वर्ष के नौवें महीने में भी उसे ऋण लेने को मजबूर नहीं होना पड़ेगा। वित्त सचिव अमित नेगी ने जीएसटी मुआवजे की 131 करोड़ की राशि मिलने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि दिसंबर माह के पहले हफ्ते में कार्मिकों को वेतन भुगतान किया जा चुका है। राज्य सरकार को विकास कार्यों को तेजी से पूरा करने की चुनौती है। फिलहाल ऋण लेने पर विचार नहीं किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: रोडवेज ने लिया सबक, टिकट मशीन से हटाए सांसद-विधायक; अब ये हैं मुफ्त यात्रा की श्रेणी में