Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में हुई सामान्य से 45 फीसद कम बारिश, जानें सभी जिलों की स्थित

    By Edited By:
    Updated: Sat, 18 Jul 2020 01:47 PM (IST)

    23 जून को प्रदेश में दस्तक देने के बाद से अब तक मानसून रफ्तार नहीं पकड़ पाया। कुमाऊं के कुछ जिलों को छोड़कर सूबे के अधिकांश जिलों में सामान्य से बेहद कम बारिश हुई है।

    Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में हुई सामान्य से 45 फीसद कम बारिश, जानें सभी जिलों की स्थित

    देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड में मानसून की बेरुखी जारी है। 23 जून को प्रदेश में दस्तक देने के बाद से अब तक मानसून रफ्तार नहीं पकड़ पाया। कुमाऊं के कुछ जिलों को छोड़कर सूबे के अधिकांश जिलों में सामान्य से बेहद कम बारिश हुई है। बीते सप्ताह में उत्तराखंड में सामान्य से 45 फीसद कम बारिश हुई है। इसमें उत्तरकाशी ऐसा जिला है, जहां सामान्य से 68 फीसद कम बारिश दर्ज की गई। एक से 15 जुलाई के बीच उत्तराखंड में मानसून की बारिश में लगातार गिरावट दर्ज की गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    मानसून सक्रिय होने के बाद कुमाऊं के बागेश्वर, पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर जिलों में जहां मेघ जमकर बरसे हैं। वहीं, गढ़वाल के जिलों में सामान्य से काफी कम बारिश हुई है। गढ़वाल के सातों जिलों में एक से 15 जुलाई के बीच औसतन सामान्य बारिश 240 मिलीमीटर होती है, जो इस बार करीब 112 मिलीमीटर पर ही सिमटी हुई है, यानि 45 फीसद कम बारिश दर्ज की गई है। 
    वहीं, कुमाऊं के छह जिलों में भी इस दरमियान औसतन सामान्य बारिश 245 मिमी होती है, लेकिन इस बार यहां लगभग दोगुनी 480 मिमी बारिश दर्ज की गई। जुलाई में अब तक सर्वाधिक बारिश बागेश्वर में करीब 300 मिमी दर्ज की गई है। जोकि सामान्य से ढाई गुना ज्यादा है। सबसे कम 82 मिमी बारिश उत्तरकाशी में हुई है, जो सामान्य से भी आधी है। यही नहीं अगले एक सप्ताह में बारिश में तेजी आने की उम्मीद कम ही है। 
    गढ़वाल के जिलों में बारिश की स्थिति 
    जिला-------------वास्तविक बारिश--------सामान्य बारिश 
    चमोली-----------188----------------------192 
    देहरादून----------182-----------------------240 
    पौड़ी---------------145-----------------------173 
    टिहरी--------------120----------------------140 
    हरिद्वार-----------146----------------------165 
    रुद्रप्रयाग-----------155----------------------210 
    उत्तरकाशी----------82----------------------190 
    अल्मोड़ा-------------142---------------------125 
    बागेश्वर-------------300----------------------120 
    चंपावत--------------145---------------------216 
    नैनीताल-------------185---------------------223 
    पिथौरागढ़------------220--------------------264 
    ऊधमसिंह नगर------230--------------------176 
    (एक से 15 जुलाई के बीच)
    बारिश ने बढ़ाई दुश्वारियां 
    वहीं, प्रदेश में बारिश और भूस्खलन चुनौती बनता जा रहा है। सड़कों पर मलबा आने से यातायात प्रभावित है। यमुनोत्री हाईवे पर 13 घंटे बाद आवाजाही बहाल हो पाई। इसके अलावा हालांकि बदरीनाथ हाईवे पर यातायात सुचारु कर दिया गया है। भूस्खलन से ग्रामीण क्षेत्रों में भी नुकसान हो रहा है। वहीं, शनिवार को भी राजधानी देहरादून समेत कई स्थानों पर बारिश हुई, जिसेस आमजनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।