Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तरकाशी के पुरोला में मूसलाधार बारिश से मठ गांव में दो मकान जमीजोद

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 17 Jul 2020 01:03 PM (IST)

    उत्‍तरकाशी के पुरोला के रामा सिरांई क्षेत्र में शुक्रवार सुबह मूसलाधार बारिश से मठ गांव में दो मकान जमीजोद हो गये जबकि कई मकानों की सुरक्षा दीवारें गिर गई अथवा दरारें आ गई है।

    उत्तरकाशी के पुरोला में मूसलाधार बारिश से मठ गांव में दो मकान जमीजोद

    उत्तरकाशी, जेएनएन। पुरोला के रामा सिरांई क्षेत्र में शुक्रवार सुबह मूसलाधार बारिश से मठ गांव में दो मकान जमीजोद हो गये, जबकि कई मकानों की सुरक्षा दीवारें गिर गई अथवा दरारें आ गई है। वहीं बरसाती नदियों के उफान का पानी धान रोपे खेतों में भरनें से जगह-जगह कटाव, धान की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। सूचना मिलने पर राजस्व प्रशासन टीम शुक्रवार मौके लिए रवाना हो गई है। मकान गिरने से किसी प्रकार की जन और पशुहानी नहीं हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तहसील मुख्यालय से 8 किमी दूरी पर प्रखंड के रामा सिरांई क्षेत्र के मठ, लंमकोटी, समादी मठ, उपला मठ, मोल्टाडी व घुंडाडा के अंगोडा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह चार बजे के आसपास मूसलाधार बारिश हुई। गदेरों (बरसाती नाले) में भारी उफान आने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

    मूसलाधार बारिश से जहां उपला मठ में सबलचंद, कृपाली व कटणू के आवासीय मकान जमीजोद हो गए। वहीं समादीमठ में  बिजेंद्र सिंह सहित आध दर्जन मकानों में मलबा आने से दीवरें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। मूसलाधार बारिश व लंमकोटी ईनांली खंड, घुंडाडा अंगोडा गदेरे के उफान का पानी धान रोपे खेतों में भर जाने से फसलों को भारी नुकसान के साथ-साथ खेतों का भी कटाव हुआ है। 

    मठ प्रधान अरबिंद पंवार ने बताया कि बारिश व गदेरों का उफान की विकरालता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मकानों में पानी घुसनें व मकान गिरने, गदेरों के उफान से पत्थरों के टकराने से लोग भयभीत है। गनीमत रही की मकानों के गिरनें से कोई जन व पशुओं की हानी नहीं हुई। पंवार ने बताया कि धान रोपे खेतों में पानी भरने व कटाव से भारी नुकसान हुआ है। गांव में कई मकानों  की दीवरें धस गई हैं। कइयों में दरारें आई हैं। 

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather Update: मसूरी-चकराता राजमार्ग कांडीखाल पुल पर भूस्खलन से फिर हुआ बंद

    तहसीलदार चंदन सिंह राणा ने बताया कि शुक्रवार सुबह रामा सिंराई के मठ क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से उपला मठ में दो मकानों के गिरने, समादी मठ में कई मकानों की दीवारों में दरारें आने की सूचना मिली है। बारिश से अंगोडा खड्ड व ईनामी गदेरा उफान से धान रोपे खेतों को नुकसान, कटाव की भी सूचना है राजस्व टीम को नुकसान के आंकलन को मौके पर भेज दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: देहरादून में तेज बारिश से मकान के ऊपर गिरा पुश्ता, मलबे में दबने से गभर्वती समेत चार की मौत