Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन से 30 से ज्यादा सड़कों पर आवागमन बाधित

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 18 Jul 2020 09:38 PM (IST)

    Uttarakhand Weather Update बारिश और भूस्खलन उत्तराखंड के लिए चुनौती बनता जा रहा है। सड़कों पर मलबा आने से यातायात प्रभावित है।

    Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में बारिश और भूस्खलन से 30 से ज्यादा सड़कों पर आवागमन बाधित

    देहरादून, जेएनएन। Uttarakhand Weather Update बारिश और भूस्खलन उत्तराखंड के लिए चुनौती बनता जा रहा है। सड़कों पर मलबा आने से यातायात प्रभावित है। यमुनोत्री हाईवे पर 13 घंटे बाद आवाजाही बहाल हो पाई। इसके अलावा हालांकि बदरीनाथ हाईवे पर यातायात सुचारु कर दिया गया है। भूस्खलन से ग्रामीण क्षेत्रों में भी नुकसान हो रहा है। उत्तरकाशी जिले के पुरोला क्षेत्र में बारिश के दौरान हुए भूस्खलन से दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए। इसके अलावा बागेश्वर में सरयू नदी में नहाने गया एक किशोर बह गया। उसकी तलाश की जा रही है। वहीं, शनिवार को देहरादून समेत कई क्षेत्रों में हल्की से मध्‍यम बारिश हो रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में 50 से ज्यादा संपर्क मार्गों पर मलबे के कारण आवागमन नहीं हो पा रहा है। गुरुवार को यमुनोत्री हाईवे पर तीन स्थानों कुथनौर, डाबरकोट और पालीगाड के पास मलबा आ गया था। शुक्रवार शाम मार्ग पर यातायात सुचारु किया गया। उत्तरकाशी जिले के नगांण गांव के पास बरसाती नदी में आए उफान से रास्ता क्षतिग्रस्त हो गया, इससे करीब एक दर्जन गांव अलग-थलग पड़ गए हैं। पुरोला के पास ही रामा सिराईं क्षेत्र में बारिश के दौरान दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि आधा दर्जन मकानों के दीवारों में दरारें आई हैं। पुरोला के तहसीलदार चंदन सिंह राणा ने बताया कि राजस्व टीम को मौके पर भेजा गया है। चमोली के घाट ब्लाक के सेरा गांव में भी उफनती बरसाती नदी में आए उफान से खासा नुकसान हुआ। खेतों में मलबा भर गया और घरों को भी नुकसान पहुंचा है। पुश्ता टूटने से घबराए दो परिवारों ने गांव के अन्य घरों में शरण ली है।

     कुमाऊं के पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में भी गुरुवार रात से ही मौसम का मिजाज तल्ख बना हुआ है। पिथौरागढ़ जिले में बारिश से टनकपुर-तवाघाट और जौलजीबी-मुनस्यारी मार्ग पर आवाजाही बाधित रही। मुनस्यारी तहसील के अंतर्गत जोशा गांव में बरसाती नदी में आए उफान से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया है और एक दर्जन घर खतरे में आ चुके हैं। इसके अलावा चीन सीमा को जोडऩे वाला तवाघाट-तिदांग मार्ग चार स्थानों पर मलबा आने से बंद हो चुका है। यह मार्ग तीन दिन पूर्व ही यातायात के लिए खुला था। 

    मलबे की चपेट में आने से ट्रक खाई में गिरा, चालक लापता 

    गंगोत्री के पास पहाड़ी दरकने से आए मलबे की चपेट में आकर एक डंपर खाई में जा गिरा। हादसे में चालक लापता है। यह ट्रक सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के सड़क निर्माण कार्य में इस्तेमाल किया जा रहा था। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने चालक की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस बीच मौसम खराब होने के कारण बचाव अभियान बीच में ही रोकना पड़ा। अब शनिवार को फिर से तलाश की जाएगी। उत्तरकाशी के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि ट्रक में चालक के अतिरिक्त कोई और नहीं था। 

    दून समेत तीन जिलों में भारी बारिश

    मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को देहरादून, अल्मोड़ा और नैनीताल में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। रविवार को भले ही राहत के आसार लग रहे हैं, लेकिन सोमवार को प्रदेश के छह जिलों में मौसम फिर रंग दिखाएगा।

    यह भी पढ़ें: उत्तरकाशी के पुरोला में मूसलाधार बारिश से मठ गांव में दो मकान जमीजोद

    विभिन्न शहरों में तापमान

    • शहर------------अधि.------------न्यून.
    • देहरादून--------35.0------------25.6
    • उत्तरकाशी-----27.2------------18.8
    • मसूरी-----------23.5------------16.7
    • टिहरी-----------26.8------------18.6
    • हरिद्वार--------37.3------------26.7      
    • जोशीमठ--------23.2------------15.3
    • पिथौरागढ़------28.5------------20.4  
    • अल्मोड़ा--------27.6------------19.2
    • मुक्तेश्वर-------22.4------------15.8    
    • नैनीताल--------23.1------------18.0
    • यूएसनगर------35.4------------27.5
    • चम्पावत-------26.7------------19.3

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Weather Update: मसूरी-चकराता राजमार्ग कांडीखाल पुल पर भूस्खलन से फिर हुआ बंद