Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संदीप और आशीष के सामने एससीए नतमस्तक

    By BhanuEdited By:
    Updated: Wed, 11 Jan 2017 01:56 PM (IST)

    70वीं जिला क्रिकेट लीग में ग्रुप सी के मुकाबले में उत्तराखंड पुलिस और ग्रुप ए के मैच में दून टस्कर्स ने जीत हासिल की।

    देहरादून, [जेएनएन]: 70वीं जिला क्रिकेट लीग में ग्रुप सी के मुकाबले में उत्तराखंड पुलिस ने संदीप कुमार व आशीष कुमार की घातक गेंदबाजी की बदौलत साईं क्रिकेट ऐकेडमी (एससीए) को आठ विकेट से शिकस्त देकर पूरे अंक हासिल किए। ग्रुप ए के मैच में दून टस्कर्स ने इनकम टैक्स को सात विकेट से हराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पोर्टस कॉलेज के मैदान में चल रही प्रतियोगिता में उत्तराखंड पुलिस व एससीए के बीच पहला मैच हुआ। बल्लेबाजी करने उतरी एससीए के बल्लेबाज उत्तराखंड पुलिस की कसी गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सके। पूरी टीम 15.2 ओवर में 51 रन पर ढेर हो गई।

    पढ़ें-आर्मी इलेवन को हराकर यूपीसीएल बना चैंपियन

    मो. अरशद (15) व ईशान (19) ही दहाई का अंक छू सके। उत्तराखंड पुलिस के लिए संदीप कुमार ने पांच व आशीष कुमार ने चार विकेट झटके। जवाब में उत्तराखंड पुलिस ने पंकज रावत (नाबाद 21), रविंद्र बिष्ट (12) व जितेंद्र नेगी (नाबाद 10) की मदद से निर्धारित 52 रन के लक्ष्य को 10.3 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

    पढ़ें: औली में नेशनल जूनियर स्कीईंग चैंपियनशिप 19 फरवरी से

    उधर, दून क्रिकेट ऐकेडमी के मैदान में इनकम टैक्स व दून टस्कर्स के बीच मैच खेला गया। इनकम टैक्स ने पहले खेलते हुए संजय गुसाईं (50) व विशाल शर्मा (52) के अद्र्धशतक और दिनेश गुसाईं (25) की बदौलत 34.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 160 रन बनाए।

    पढ़ें-अब उत्तराखंड के ग्रामीण 'अर्जुनों' को मिलेंगे 'द्रोणाचार्य'

    दून टस्कर्स के लिए कपिल, हरेंद्र चौधरी, शशांक बडोनी व एमआर मैसोन ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में दून टस्कर्स ने पारस धीमान के अद्र्धशतक (57), पवन सुंद्रियाल (46), शशांक बडोनी (11), कपिल (नाबाद 27) व नोमीनाथ (नाबाद 15) की मदद से निर्धारित लक्ष्य को 20.2 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

    पढ़ें: डीएवी कॉलेज लगातार दूसरी बार बना फुटबाल चैंपियन

    पढ़ें-डीएफए ने फुटबाल में हरिद्वार व ऋषिकेश को हराया