Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड पुलिस एफसी व गढ़वाल स्पोर्टिंग ने जीते फुटबाल के मुकाबले

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 24 Dec 2018 11:13 AM (IST)

    75वीं लाला नेमीदास मेमोरियल जिला फुटबाल लीग में गढ़वाल स्पोर्टिंग एफसी और उत्तराखंड पुलिस एफसी ने जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया है।

    उत्तराखंड पुलिस एफसी व गढ़वाल स्पोर्टिंग ने जीते फुटबाल के मुकाबले

    देहरादून, जेएनएन। 75वीं लाला नेमीदास मेमोरियल जिला फुटबाल लीग में गढ़वाल स्पोर्टिंग एफसी और उत्तराखंड पुलिस एफसी ने जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया है।

    पवेलियन मैदान में चल रही लाला नेमीदास मेमोरियल जिला फुटबाल लीग में पहला मुकाबला गढ़वाल स्पोर्टिंग एफसी और विल्स यूथ एफसी के बीच हुआ। गढ़वाल स्पोर्टिंग एफसी के अमन ने 7वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। दूसरा गोल विवेक राणा ने 31वें मिनट में दागकर स्कोर 2-0 कर दिया। इसके बाद 58वें मिनट में नवीन ने तीसरा गोल दागकर टीम को एकतरफा जीत दिलाई। निर्धारित समय तक विल्स यूथ एफसी की टीम एक भी गोल नहीं दाग पाई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरा मुकाबला उत्तराखंड पुलिस एफसी और अधोईवाला एफसी के बीच हुआ। मैच की शुरुआत में दोनों टीमों ने कई मूव किए, लेकिन किसी को सफलता नहीं मिल सकी। इसके बाद 39वें मिनट में उत्तराखंड पुलिस के वीर सिंह ने गोल दाग कर टीम को बढ़त दिलाई।

    नेहरूग्राम व स्टेडियम ट्रेनीज जीते

    जिला स्तरीय अंडर-21 हैंडबॉल प्रतियोगिता के बालक वर्ग में स्टेडियम ट्रेनीज, नेहरूग्राम ए व बी ने जीत के साथ शुरुआत की।जिला खेल कार्यालय की ओर से पवेलियन मैदान में शुरू हुई प्रतियोगिता में बालक-बालिका वर्ग के मुकाबले हुए। बालक वर्ग के पहले मैच में स्टेडियम ट्रेनीज ने केवियंस क्लब को 20-17 से, दूसरे मैच में केवि ओएनजीसी ने वॉरियर्स क्लब को 6-4 से हराया। 

    तीसरे मैच में स्टेडियम ट्रेनीज ने स्टार को 10-6 से शिकस्त दी। चौथे मैच में नेहरूग्राम बी ने स्टार क्लब को 8-6 से हराया। इसके अलावा नेहरूग्राम ए ने केवि ओएनजीसी को 12-4 और शिवालिक क्लब को 23-9 से पराजित किया। 

    बालिका वर्ग के पहले मैच में केवि बीरपुर ने ओएनजीसी को 7-3 से, दूसरे मैच में केवि ओएनजीसी ने यूथ क्लब को 6-4 से, तीसरे मैच में नेहरूग्राम ने एमकेपी को 14-6 से और चौथे मैच में एमकेपी ने बीरपुर क्लब को 7-4 से हराया। मनवीर, दीपा थापा, रजनी ध्यानी, अंकित कुमार व सोहन ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इससे पूर्व उत्तराखंड हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव एलपी सुंद्रियाल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

    यह भी पढ़ें: देहरादून प्रीमियर लीग में बलूनी पैंथर्स और आरआर पाल एकेडमी ने जीते मुकाबले

    यह भी पढ़ें: दून ईगल्स एफसी ने जीत दर्ज कर सुपर लीग में किया प्रवेश

    यह भी पढ़ें: सीनियर वूमेंस वन-डे लीग में अरुणाचल को हराकर उत्तराखंड क्वार्टर फाइनल में