Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand : नर्सिंग अधिकारियों के 587 पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी, 27 नवंबर से शुरू होंगे आनलाइन आवेदन

    Updated: Mon, 17 Nov 2025 09:35 PM (IST)

    उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने नर्सिंग अधिकारियों के 587 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। आनलाइन आवेदन 27 नवंबर से शुरू होंगे। इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

    Hero Image

    सांकेतिक तस्वीर।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून: उत्तराखंड के राजकीय मेडिकल कालेजों में लंबे समय से चल रही नर्सिंग अधिकारियों की कमी अब दूर होने की उम्मीद जग गई है।

    स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव पर उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने नर्सिंग अधिकारियों के 587 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती विज्ञापन जारी कर दिया है।
    इसके साथ ही आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की तिथि तय कर दी गई है। आवेदन 27 नवंबर से शुरू किए जाएंगे, इसकी अंतिम तिथि 17 दिसंबर निर्धारित की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने महिला नर्सिंग अधिकारी के 380 और पुरुष नर्सिंग अधिकारी के 107 रिक्त पदों में भर्ती के लिए अनुरोध किया था।

    इन पदों में नर्सिंग अधिकारी (महिला) डिप्लोमा धारक के लिए 336 पद, नर्सिंग अधिकारी (महिला) डिग्री धारक के लिए 144 पद, नर्सिंग अधिकारी (पुरुष) डिप्लोमा धारक के लिए 75 पद तथा नर्सिंग अधिकारी (पुरुष) डिग्री धारक के लिए 32 पद शामिल हैं।

    स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत ने बताया कि नर्सिंग अधिकारियों के 587 पदों में से 480 पद राजकीय मेडिकल कालेज हरिद्वार और पिथौरागढ़ के लिए निर्धारित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत 107 बैकलाग पद भी शामिल हैं।

    उन्होंने उम्मीद जताई कि नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होने के बाद राजकीय मेडिकल कालेजों में उपचार प्रक्रियाएं अधिक प्रभावी और समयबद्ध होंगी। इससे न सिर्फ मरीजों की देखभाल में सुधार होगा, बल्कि चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता में भी वृद्धि देखने को मिलेगी।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: राजकीय नर्सिंग कालेजों को मिली सात नई फैकल्टी, शिक्षा और प्रशिक्षण होगा सुदृढ़

    यह भी पढ़ें- मेडिकल कालेजों और चिकित्सा संस्थानों में 264 एमडी-एमएस की सीटें बढ़ीं, एनएमसी ने दी अनुमति