Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UKSSSC Paper Leak Case: यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण मामले में चार आरोपितों को मिली जमानत

    By Jagran NewsEdited By: Sunil Negi
    Updated: Sat, 08 Oct 2022 12:40 AM (IST)

    UKSSSC Paper Leak Case यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में चार आरोपितों को जमानत मिली गई है। एसटीएफ अब तक 41 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। इस केस में जिन 21 पर गैंगस्टर लगाई है उनमें से किसी की जमानत नहीं हुई है।

    Hero Image
    UKSSSC Paper Leak Case: यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण मामले में चार आरोपितों को जमानत मिली।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: UKSSSC Paper Leak Case: यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में पंतनगर विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त अधिकारी दिनेश चंद्र जोशी समेत चार आरोपितों को जमानत मिल गई है। हालांकि, इस केस में जिन 21 आरोपितों पर गैंगस्टर लगाई गई है, उनमें से किसी की भी जमानत नहीं हो पाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसटीएफ ने कुल 41 आरोपितों को किया था गिरफ्तार

    पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने कुल 41 आरोपितों को गिरफ्तार किया था। शुक्रवार को अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ आशुतोष कुमार मिश्र की अदालत से पंतनगर विश्वविद्यालय के पूर्व अधिकारी दिनेश चंद्र जोशी के अलावा तुषार चौहान, भावेश जगूड़ी और अंकित रमोला को जमानत मिली।

    जमानत को लेकर कोर्ट में दो दिनों तक हुई बहस

    बचाव पक्ष के अधिवक्ता एवं बार काउंसिल के सदस्य चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि अदालत से पंतनगर यूनिवर्सिटी के पूर्व अधिकारी दिनेश चंद्र जोशी व अन्य की जमानत मंजूर हुई हैं। जमानत को लेकर कोर्ट में दो दिनों तक बहस हुई।

    पर्याप्त सबूत एसटीएफ पेश नहीं कर सकी

    बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने दलील दी कि दिनेश चंद्र जोशी के पास से कोई धनराशि की रिकवरी नहीं हुई है। इसके अलावा दिनेश चंद्र जोशी पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने 80 लाख रुपये में अभ्यर्थियों को पेपर बेचा है, लेकिन इसका भी कोई पर्याप्त सबूत एसटीएफ पेश नहीं कर सकी।

    यह भी पढ़ें:- UKSSSC Paper Leak : हाकम के अवैध रिसॉर्ट पर गरजने पहुंचा बुलडोजर तो ग्रामीण खुद निकालने लगे छत, तस्‍वीरें

    एक-एक लाख रुपये के मुचलके और एक लाख रुपये का बांड भरवाया

    इतना ही नहीं जिन छात्रों को पेपर बेचने का आरोप लगाया गया है, उनको केस में आरोपित न बनाकर मात्र उनके बयानों के आधार पर ही जोशी को आरोपित बनाया गया है। अदालत ने आरोपितों को एक-एक लाख रुपये के मुचलके और एक लाख रुपये का बांड भरवाया है। इतना ही नहीं जमानत मिलने वाले आरोपियों को देश छोड़ने पर पाबंदी लगाई गई है।

    यह भी पढ़ें: UKSSSC Paper Leak Case: पेपर लीक मामले में हाकम सिंह समेत 10 और पर आरोप पत्र दाखिल