Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Coronavirus Hotspot List: कोरोना के मद्देनजर तीन जोन में बांटे जिले, जानिए कहां कब मिलेगी छूट

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Thu, 16 Apr 2020 04:14 PM (IST)

    Coronavirus Red Orange Green Zone List कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रदेश को तीन जोन (श्रेणियों) में बांट दिया है। ये जोन रेड (लाल) ऑरेंज (नारंगी) और ग्रीन (हरा) रखे गए हैं।

    Uttarakhand Coronavirus Hotspot List: कोरोना के मद्देनजर तीन जोन में बांटे जिले, जानिए कहां कब मिलेगी छूट

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। सरकार ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रदेश को तीन जोन (श्रेणियों) में बांट दिया है। ये जोन रेड (लाल), ऑरेंज (नारंगी) और ग्रीन (हरा) रखे गए हैं। रेड जोन में वे जिले शामिल किए गए हैं, जिनमें 18 या इससे अधिक कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। ऑरेंज जोन में उन जिलों को रखा गया, जहां एक से 17 तक कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं, जहां कोई कोरोना पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है, उन जिलों को ग्रीन जोन में रखा गया है। इन जोन के हिसाब से ही जिलों को 20 अप्रैल के बाद लॉकडाउन में रियायत दी जाएगी। देहरादून जिले को रेड जोन में रखा गया है, इसलिए यहां तीन मई तक लॉकडाउन में कोई छूट नहीं दी जाएगी। इसका अर्थ यह है कि 20 अप्रैल के बाद भी यहां लॉकडाउन की व्यवस्था पूर्ववत ही जारी रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को केंद्र सरकार की गाइडलाइन मिलने के बाद प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग ने जिलों को तीन जोन में विभक्त कर दिया। अपर सचिव व निदेशक एनएचएम युगल किशोर पंत ने कहा कि केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार ही जिलों को तीन जोन में बांटा गया है। जोन के मुताबिक ही 20 अप्रैल के बाद केंद्र की गाइडलाइन के अनुसार लॉकडाउन में छूट दी जाएगी।

    उन्होंने कहा कि अगर लगातार 14 दिन तक किसी जिले में कोई कोरोना पॉजिटिव मामला सामने नहीं आता है तो उस जिले की श्रेणी स्वत: ही परिवर्तित हो जाएगी। यानी, अगर देहरादून जिले में लगातार 14 दिन कोई कोरोना पॉजिटिव मामला नहीं सामने आया तो यह ऑरेंज जोन में चला जाएगा। इसके उलट अगर ग्रीन जोन के किसी जिले में कोई कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आता है तो वह जिला ऑरेंज जोन में चला जाएगा। ऑरेंज जोन के जिले में कोरोना पाजिटिव मरीजों का आंकड़ा 18 तक पहुंचने पर वह जिला रेड जोन में शामिल हो जाएगा।

    इस तरह जोन में बांटे गए जिले

    रेड जोन: देहरादून, लॉकडाउन के दौरान कोई रियायत नहीं।

    ऑरेंज जोन: हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, पौड़ी और अल्मोड़ा। 20 अप्रैल के बाद लॉकडाउन में आंशिक छूट।

    ग्रीन जोन: बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी। इन जिलों में 20 अप्रैल के बाद लॉकडाउन में सबसे अधिक छूट मिलेगी। यहां औद्योगिक गतिविधियों के साथ ही अन्य मामलों में भी छूट दी जा सकती है।

    यह भी पढ़ें: coronavirus: उत्तराखंड में पूल टेस्टिंग से रोका जाएगा कोरोना का सामुदायिक फैलाव, जानिए क्या है पूल टेस्टिंग

    प्रदेश ने किया थोड़ा बदलाव

    केंद्र ने जिलों को हॉटस्पॉट, नॉन हॉटस्पॉट और नॉन पॉजिटिव केस जिलों के हिसाब से श्रेणीबद्ध किया है। केंद्र ने इन्हें भी रेड, ऑरेंज और ग्रीन की संज्ञा दी है। केंद्र ने अपनी गाइडलाइन में प्रदेश सरकार से बढ़ाए गए लॉकडाउन की अवधि में इन जिलों को हॉटस्पॉट से नॉन हॉटस्पॉट और नॉन हॉटस्पॉट से नॉन पॉजिटिव जिलों में बदलने की अपेक्षा की है। केंद्र द्वारा जो सूची भेजी गई है उसमें देहरादून को हॉटस्पॉट जिले के रूप में रखा गया है। हरिद्वार, अल्मोड़ा और पौड़ी को नॉन हॉटस्पॉट जिलों में रखा गया है। हालांकि, प्रदेश ने इसमें ऊधमसिंह नगर और नैनीताल में आए मामलों के बाद इन्हें भी इस श्रेणी में  शामिल किया है। शेष जिलों को नॉन पॉजिटिव जिलों में रखा गया है। 

    यह भी पढ़ें: Coronavirus: सामुदायिक निगरानी में 36 हजार लोगों का सर्वे, 19 संदिग्ध मिले

    comedy show banner