Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Lockdown में बच्चे खेल-खेल में जानेंगे गंगा का महत्व और कई रोचक बातें, ये है योजना

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Tue, 21 Apr 2020 05:45 PM (IST)

    लॉकडाउन के दौरान जीवनदायिनी गंगा से जुड़े तमाम सवालों के साथ ही रोचक तथ्यों के बारे में बच्चे जानकारी हासिल कर सकेंगे।

    Lockdown में बच्चे खेल-खेल में जानेंगे गंगा का महत्व और कई रोचक बातें, ये है योजना

    देहरादून, केदार दत्त। राष्ट्रीय नदी गंगा का धार्मिक, अध्यात्मिक, भौगोलिक और वैज्ञानिक महत्व क्या है, गंगा का पर्यावरणीय प्रवाह क्या है। लॉकडाउन के दौरान जीवनदायिनी गंगा से जुड़े ऐसे तमाम सवालों के साथ ही रोचक तथ्यों के बारे में बच्चे जानकारी हासिल कर सकेंगे। वह भी खेल-खेल में। यह अवसर उपलब्ध करा रहा केंद्रीय जलशक्ति मंत्रलय, जो राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत 22 अप्रैल से ऑनलाइन 'गंगा क्वेस्ट-2020' शुरू करने जा रहा है। यानी गंगा के बारे में जानने के साथ ही पुरस्कार पाने का भी मौका। और ये मौका न सिर्फ 12वीं तक बच्चों बल्कि अन्य लोगों को भी दिया जा रहा है। उत्तराखंड में भी राज्य परियोजना प्रबंधन समूह (नमामि गंगे) इस क्विज में भागीदारी के मद्देनजर बच्चों और लोगों को प्रेरित करने में जुटा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्तमान में लॉकडाउन का द्वितीय चरण चल रहा है और बच्चे भी घरों में हैं। ऐसे में उन्हें घर बैठे-बैठे ज्ञानवर्धक गतिविधियों से जोड़ दिया जाए तो सोने में सुहागा। इसी के दृष्टिगत ऑनलाइन 'गंगा क्वेस्ट-2020' शुरू की जा रही है। बीती सात अप्रैल से इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण चल रहा है। बड़ी संख्या में छात्र और अन्य लोग पंजीकरण करा चुके हैं। उत्तराखंड में भी इसके लिए गंभीरता से कसरत चल रही है। उत्तराखंड में नमामि गंगे परियोजना से जुड़े संचार विशेषज्ञ पूरन कापड़ी बताते हैं कि गंगा क्विज के लिए किसी को कहीं जाने की जरूरत नहीं है। बस अपने कंप्यूटर, लैपटाप अथवा मोबाइल से स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा दिए गए लिंक www.gangaquest.com पर क्लिक करके पंजीकरण कराना है। 

    उन्होंने बताया कि राज्य में सोशल मीडिया के अलावा स्वजल परियोजना, जनजागरण को नमामि गंगे से जुड़े 25 डिग्री कॉलेजों के अलावा स्पर्श गंगा, शांतिकुंज समेत अन्य संस्थाओं के साथ ही स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से बच्चों व लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। क्विज के लिए पंजीकरण की 21 अप्रैल को अंतिम तारीख है। इसके बाद 22 अप्रैल से क्विज शुरू होगी और तीन चरणों में 22 मई तक चलेगी।

    नमामि गंगे कार्यक्रम के निदेशक उदयराज सिंह ने बताया कि गंगा क्वेस्ट के माध्यम से बच्चों के साथ ही अन्य आयु वर्ग के लोग भी गंगा से जुड़े विविध पहलुओं के साथ ही रोचक तथ्यों से परिचित हो सकेंगे। बच्चों को इस क्विज में अधिकाधिक भागीदारी करनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand lockdown बना गंगा के लिए वरदान, हरकी पैड़ी में पहली बार इतना साफ हुआ पानी

    गंगा क्वेस्ट के लिए तय वर्ग

    श्रेणी कक्षाएं

    ग्रेड-1 आठवीं और इससे नीचे

    ग्रेड-2 नौवीं और 10 वीं

    ग्रेड-3 11वीं और 12वीं

    ग्रेड-4 युवा और वरिष्ठजन

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में कितनी निर्मल हुई गंगा अब पता चलेगा, सैंपल लेने का कार्य शुरू