Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणजी मुकाबला: बिहार को 60 रन पर ढेर कर उत्तराखंड ने ली 141 रन की बढ़त

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 01 Nov 2018 09:13 PM (IST)

    रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को उत्तराखंड व बिहार टीम के बीच पहला रणजी मुकाबला खेला गया। उत्तराखंड ने पहले दिन 141 रनों की बढ़त बना ली है।

    रणजी मुकाबला: बिहार को 60 रन पर ढेर कर उत्तराखंड ने ली 141 रन की बढ़त

    देहरादून, [जेएनएन]: उत्तरखंड के गेंदबाज दीपक धपोला की घातक गेंदबाजी के सामने बिहार की रणजी ट्रॉफी टीम अपनी पहली पारी में मात्र 60 रन पर सिमट गई। गेंदबाज दीपक धपोला ने 8.1 ओवर में 13 रन देकर छह विकेट चटकाए। बिहार टीम 22.1 ओवर में 60 रन बनाकर कर पवेलियन लौट गई। उत्तरखंड टीम ने पहले दिन 65 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। इसके साथ ही उत्तराखंड ने पहले दिन 141 रन की बढ़त बना ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को उत्तराखंड व बिहार टीम के बीच पहला रणजी मुकाबला खेला गया। उत्तराखंड की टीम रणजी में अपना पहला और बिहार 18 साल बाद इस मुकाबले को खेलने के लिए उतरी हैं। खेल मंत्री अरविंद पांडे व कांसेसस कमेटी के समंवयक प्रो. रत्नाकर शेट्टी मैच से पहले दोनों टीमों का परिचय प्राप्त किया। उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया, जो सही भी साबित हुआ। पहले खेलने उतरी बिहार टीम के सलामी बल्लेबाज विकास रंजन (00) उत्तराखंड के गेंदबाज दीपक धपोला के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर पवेलियन लौट गए।

    इसी ओवर की पांचवी गेंद पर बिहार के मजबूत बल्लेबाज बाबूल कुमार भी बिना खाता खोले एलबीडब्ल्यू आउट होकर चलते बने। इसके बाद कुमार रंजन (05) को भी दीपक धपोला ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। धपोला का धमाल यहां पर नहीं रुका इसके बाद उन्होंने विवेक मोहन (13) व केशव कुमार (11) को क्लीन बोल्ड कर बाहर का रास्ता दिखाया। रहमत उल्लाह (00) को वैभव ने रन आउट कर वापस भेजा। विकेट की तलाश में उत्तराखंड के गेंदबाज सन्नी राणा ने आशूतोष अमन (10) को एलबीडब्ल्यू कर बाहर का रास्ता दिखाया।

    इसके बाद टीम की कमान संभालने आए बिहार टीम के कप्तान प्रज्ञान ओझा (01) को तेज गेंदबाज धनराज शर्मा ने क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद समर कादरी (05) को रजत भाटिया के हाथों कैच कराकर दीपक धपोला को शानदार छठी सफलता मिली। अनुन्य नारायण सिंह (01) धनराज शर्मा की गेंद पर रजत भाटिया को कैच थमा बैठे। हिमांशु हरी तीन गेंद पर आठ रन बनाकर नाबाद रहे। उत्तराखंड के लिए धनराज शर्मा ने छह ओवर में एक मैडन के साथ 21 रन देकर दो और सन्नी ने 8 ओवर में एक मैडन ओवर डालकर एक विकेट हासिल किया।

    रणजी ट्रॉफी में अपनी पहली पारी की शुरुआत करने उतरी उत्तराखंड की टीम के सलामी बल्लेबाज करनवीर कौशल ने सधी शुरूआत देते हुए 135 गेंदों में ग्यारह चौके व एक छक्के की मदद से 91 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि वह मात्र नौ रनों से शतक लगाने से चूक गए। वहीं सौरभ रावत ने 64, विनित सक्सेना ने 7, कार्तिक ने 5, वैभव न 2, शिवम खुराना ने 0, मलोलन रंगराजन ने 13 रन बनाए। कप्तान रजत भाटिया 14 व दीपक धपोला 02 रन बनाकर मैदान पर जमें हुए हैं। बिहार के समर कुरैशी ने तीन, आशुतोष ने दो तथा अनुन्य नारायण सिंह व प्रज्ञान ओझा ने एक-एक सफलता हासिल की।

    मात्र तीन गेंदबाजों ने ठहाई बिहार की बल्लेबाजी

    उत्तराखंड टीम ने बिहार टीम को 22.1 ओवर में मात्र 60 रनों पर समेट दिया। जबकि उत्तराखंड की ओर से मात्र तीन गेंदबाजों ने ही गेंदबाजी की कमान संभाली थी। उत्तराखंड के दीपक धपोला, धनराज शर्मा और सन्नी राणा ने गेंदबाजी की कमान संभाली। उत्तराखंड के गेंदबाज दीपक धपोला ने 8.1 ओवर में तीन मैडन ओवर डालते हुए 13 रन देकर छह विकेट चटकाएं, वहीं धनराज शर्मा ने छह ओवर में एक मैडन डालते हुए 21 रन देकर दो विकेट और सन्नी राणा ने आठ ओवर में एक मैडन ओवर डालकर एक विकेट हासिल किया। इनके अलावा टीम में अन्य गेंदबाज भी शामिल थे लेकिन उनको गेंदबाजी के लिए नहीं बुलाया गया। गेस्ट प्लेयर मलोलन रंगाराजन व टीम कप्तान रजत भाटिया खुद स्पिन गेंदबाज है।

    टीम उत्तराखंड प्लेइंग इलेवन

    रजत भाटिया (कप्तान), शिवम खुराना (विकेटकीपर),  विनीत सक्सेना, करणवीर कौशल, वैभव पवार, सौरभ रावत, सनी राणा, दीपक धपोला, मलोलन रंगराजन, धनराज शर्मा,  कार्तिक जोशी।

    बिहार क्रिकेट टीम 

    प्रज्ञान ओझा (कप्तान), केशव कुमार, बाबुल कुमार, समर कादरी, मोहम्मद रहमतुल्लाह, विकास रंजन, आशुतोष अमन, अनुनय नारायण सिंह , हिंमांशु हरी, कुमार रजनीश, विवेक मोहन।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की आन्या चौहान बनीं देश की नंबर वन शटलर

    यह भी पढ़ें: फुटबॉल प्रतियोगिता: एसजीआरआर रेसकोर्स ने जीता फुटबॉल का खिताब

    यह भी पढ़ें: अंडर-17 बालक फुटबाल में बाईचुंग भूटिया स्कूल की दोहरी जीत