फुटबॉल प्रतियोगिता: एसजीआरआर रेसकोर्स ने जीता फुटबॉल का खिताब
जिला स्तरीय अंडर-17 फुटबॉल प्रतियोगिता में एसजीआरआर रेसकोर्स ने टाईब्रेकर में स्टेडियम ट्रेनीज पवेलियन ग्राउंड को 4-3 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
देहरादून, [जेएनएन]: जिला खेल कार्यालय की ओर से आयोजित जिला स्तरीय अंडर-17 फुटबॉल प्रतियोगिता में एसजीआरआर रेसकोर्स ने टाईब्रेकर में स्टेडियम ट्रेनीज पवेलियन ग्राउंड को 4-3 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
पवेलियन मैदान में चल रही प्रतियोगिता में शनिवार को स्टेडियम ट्रेनीज व एसजीआरआर रेसकोर्स के बीच खेला गया फाइनल मुकाबला संघर्षपूर्ण रहा। दोनों टीमों ने तेज खेलते हुए कई मूव बनाए, लेकिन किसी को भी गोल करने में सफलता नहीं मिली। निर्धारित समय तक स्कोर 0-0 रहा। परिणाम के लिए टाईब्रेकर का सहारा लिया गया। इसमें एसजीआरआर रेसकोर्स ने 4-3 से बाजी मारते हुए खिताब अपने नाम किया। रेसकोर्स के लिए अभय रावत, यश राज, नवीन व दीपक ने गोल दागे, जबकि स्टेडियम ट्रेनीज की ओर से अखिलेश, सचिन नेगी व सौरभ चौहान ही गोल करने में सफल रहे।
समापन पर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त मुख्य सुरक्षा अधिकारी सचिवालय पीसी खंतवाल ने पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान सचिव उत्तराखंड बेसबॉल संघ बृजेंद्र पाल सिंह राणा, कार्यवाहक सचिव जिला फुटबॉल संघ उस्मान खान, सचिव जिला बैडमिंटन संघ नवनीत सेठी, क्रीड़ाधिकारी राजेश ममगाईं, उप क्रीड़ाधिकारी दिनेश असवाल, फुटबॉल प्रशिक्षक दीपक कुमार, रविंद्र भंडारी आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।