Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Land Law: उत्‍तराखंड में जमीन खरीदना हुआ मुश्किल, शासन से लेनी पड़ेगी इजाजत

    Updated: Fri, 28 Feb 2025 01:48 PM (IST)

    Uttarakhand Land Law उत्तराखंड में जमीन खरीदना अब और भी मुश्किल हो गया है। राज्य सरकार ने सख्त भू-कानून बनाया है जिसके तहत अब एमएसएमई के लिए भूमि खरीद की अनुमति का अधिकार जिलाधिकारी से हटाकर शासन को दिया गया है। उद्योगों अस्पतालों चिकित्सा व स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार पर्यटन की गतिविधियों शिक्षण संस्थानों के रूप में निवेश की राह प्रदेश में हर कहीं खुली रखी गई है।

    Hero Image
    Uttarakhand Land Law: भूमि खरीद की अनुमति का अधिकार जिलाधिकारी से हटाकर शासन को दिया। Jagran Graphics

    राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून । Uttarakhand Land Law:  प्रदेश में सख्त भू-कानून बनाने में सुभाष कुमार समिति की संस्तुतियां बड़ा आधार बनी हैं। मध्यम, लघु एवं सूक्ष्म उद्यमों यानी एमएसएमई के लिए भूमि खरीद की अनुमति का अधिकार जिलाधिकारी से हटाकर शासन को दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थ्रस्ट सेक्टर के रूप में उद्योगों, अस्पतालों, चिकित्सा व स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार, पर्यटन की गतिविधियों, शिक्षण संस्थानों के रूप में निवेश की राह प्रदेश में हर कहीं खुली रखी गई है। इसमें नई शर्त यह जोड़ी गई है कि इसके लिए संबंधित विभागों से भूमि अनिवार्यता प्रमाणपत्र लिया जाएगा। निवेशक को कितनी भूमि की आवश्यकता है, इसका निर्धारण संबंधित विभागों के मानकों के आधार पर किया जाएगा।

    पोर्टल से की जाएगी खरीद प्रक्रिया की निगरानी

    सख्त भू-कानून के लिए विधानसभा में गत 21 फरवरी को उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश और भूमि व्यवस्था अधिनियम, 1950) (संशोधन) विधेयक, 2025 विधेयक पारित किया गया। नया भू-कानून प्रदेश के समस्त नगर निकाय और छावनी परिषद क्षेत्रों में लागू नहीं किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- सेवा व समर्पण का जंगल, पेड़-पौधों को छू नहीं पाती आग की लपटें; बंगाल टाइगर ने बनाया ठिकाना

    बाहरी व्यक्ति यदि निकाय क्षेत्रों से बाहर आवास के लिए जमीन खरीदने का इच्छुक है तो एक ही बार 250 वर्ग मीटर भूमि खरीद पाएगा। इसके लिए शपथ पत्र देना होगा। शपथ पत्र गलत पाए जाने पर भूमि पर राज्य सरकार का कब्जा हो जाएगा। एक परिवार के अन्य सदस्यों को भूमि खरीद की अनुमति नहीं होगी। भूमि की लूट-खसोट रोकने के लिए खरीद प्रक्रिया की निगरानी पोर्टल के माध्यम से की जाएगी।

    बगैर अनुमति भूमि खरीदी तो होगी सरकार में निहित

    हरिद्वार एवं ऊधम सिंह नगर जिलों को छोड़कर शेष 11 जिलों में कृषि व बागवानी के लिए भूमि नहीं खरीदी जा सकेगी। इन दो जिलों में भी अनुमति प्राप्त कर भूमि खरीदने वाले को राज्य में अन्य किसी भी जिले में भूमि लेने के लिए राज्य सरकार से अनुमति लेनी होगी। पूर्व अनुमति के बगैर भूमि खरीदी गई तो यह भूमि सरकार में निहित हो जाएगी। पर्वतीय जिलों में कृषि एवं बागवानी के लिए लीज पर भूमि लेने का रास्ता खुला रखा गया है।

    यह भी पढ़ें- मंदिर से मां के साथ लौट रही थी बेटी, छह साल की बच्‍ची संग बैठा टैक्‍सी ड्राइवर; अचानक चिल्‍लाने लगी मासूम

    पहाड़ों में लीज पर मिलेगी भूमि देने से ग्रामीणाें को होगी आय

    • प्रदेश सरकार लीज नीति बनाएगी।
    • केंद्र सरकार के माडल लीज एक्ट का अध्ययन कर इसे तैयार किया जाएगा।
    • इसमें लीज के लिए किराये का निर्धारण भी होगा।

    भूमि खरीद के लिए शासन देगा अनुमति

    भू-कानून की धारा 154 (4) (3) (क) में पर्वतीय और मैदानी जिलों में उद्योगों, पर्यटन, शिक्षण संस्थानों, अस्पतालों, खेल एकेडमी या अन्य खेल सुविधाओं के साथ ही सस्ते आवास के लिए भूमि खरीद की व्यवस्था रखी गई है।

    मैदानी जिलों में 12.5 एकड़ भूमि और पर्वतीय जिलों में यह सीमा हटाई गई है। भूमि खरीद के लिए जिलाधिकारी के स्थान पर शासन अनुमति देगा।

    राजस्व सचिव एसएन पांडेय ने बताया कि संशोधित विधेयक को राजभवन भेजा जाएगा। राज्यपाल की स्वीकृति मिलने पर भू-कानून लागू होने का रास्ता साफ हो जाएगा।

    ‘जनभावनाओं का सम्मान करते हुए भू-कानून बनाया गया है। इस ऐतिहासिक कदम से उत्तराखंड के संसाधनों, सांस्कृतिक धरोहरों और नागरिक अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित होगी।’ - पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री