Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hockey India Championship के लिए उत्तराखंड की टीम घोषित, हरिद्वार का दबदबा

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Wed, 19 Mar 2025 01:16 PM (IST)

    Hockey India Championship हॉकी इंडिया चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड की टीम घोषित हो गई है जिसमें हरिद्वार के खिलाड़ियों का दबदबा है। टीम में छह खिलाड़ी पहले भी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग ले चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में चयन ट्रायल के बाद 18 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है। ट्रायल में उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों व स्पोर्ट्स कालेज से 40 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

    Hero Image
    Hockey India Championship: प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर सोशल मीडिया

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Hockey India Championship: उत्तरप्रदेश के झांसी में चार से 15 अप्रैल तक आयोजित होने वाले 15 वीं हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए चयनित उत्तराखंड की टीम में हरिद्वार के सबसे अधिक पांच खिलाड़ी शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊधमसिंह नगर और अल्मोड़ा जिले के तीन-तीन और देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर समेत स्पोर्ट्स कालेज के खिलाड़ियों का चयन भी उत्तराखंड की टीम में किया गया है। उत्तराखंड की टीम में चयनित छह खिलाड़ी पूर्व में भी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं जबकि जूनियर में खेलने वाले कई खिलाड़ियों को भी इस बार सीनियर टीम से खेलने का मौका मिला है।

    यह भी पढ़ें- Chardham Yatra पर आने वाले पर्यटक वाहनों के लिए ये कार्ड जरूरी, वरना नहीं मिलेगी एंट्री

    40 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग

    मंगलवार को हल्द्वानी के गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित चयन ट्रायल में उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों व स्पोर्ट्स कालेज से 40 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। चयन ट्रायल में उम्दा प्रदर्शन के आधार पर उत्तराखंड की 18 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है।

    गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम। जागरण आर्काइव

    राष्ट्रीय स्तर की हॉकी प्रतियोगिताओं और राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व कर चुके विशाल (हरिद्वार), रुपिन (हरिद्वार), रूपेश (हरिद्वार), राहुल (स्पोर्ट्स कालेज), आशु कुमार (हरिद्वार) और दीपांशु (ऊधमसिंह नगर) को चयन ट्रायल में शानदार प्रदर्शन के आधार पर फिर से टीम में शामिल किया गया है।

    इनका भी हुआ चयन

    इसके अलावा रितिक सैनी (काशीपुर), अक्षत रावत (कोटद्वार), मो. साहेब (देहरादून), बाबी (काशीपुर), दीपक फर्त्याल (अल्मोड़ा), रितिक राज (अल्मोड़ा), अमित सिरोला (हरिद्वार),गौरव मेहरा (अल्मोड़ा), विवेक उपरारी (पिथौरागढ़), मान सिंह दानू (बागेश्वर), विवेक शर्मा और रईस अहमद का चयन किया गया है।

    यह भी पढ़ें- Dehradun Metro के इंतजार में बीते 8 साल, 80 करोड़ खर्च होने के बाद खाली हाथ; अब फीडर लाइन पर कसरत

    चयनकर्ताओ में उप निदेशक खेल राशिका सिद्दीकी, उपक्रीड़ा अधिकारी वरुण बेलवाल, भारतीय वायु सेना के पूर्व चीफ कोच पुष्कर सिंह रावत, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी हरीश भाकुनी और हॉकी के पूर्व चीफ कोच वीरेंद्र परिहार शामिल रहे।

    उत्तरप्रदेश के झांसी में आयोजित होने वाली हॉकी इंडिया सीनियर पुरुष राष्ट्रीय चैंपियनशिप के लिए हल्द्वानी के गौलापार स्टेडियम में चयन ट्रायल का आयोजन किया गया था। इसमें प्रदेश के विभिन्न जपनदों से 40 खिलाड़ी पहुंचे थे। उम्दा प्रदर्शन के आधार पर चयन समिति में शामिल विशेषज्ञों ने उत्तराखंड की 18 सदस्यीय टीम का चयन किया है। - नरेंद्र सिंह बाफिला, सचिव, हॉकी उत्तराखंड