Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित 12 मरीजों की मौत, 482 और कोरोना संक्रमित

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Wed, 25 Nov 2020 10:36 PM (IST)

    Uttarakhand Coronavirus Update सरकारी ही नहीं कोरोना मरीजों के इलाज के लिए चिह्नित निजी अस्पतालों में भी मौत का ग्राफ हर दिन बढ़ रहा है। बुधवार को भी प्रदेश में कोरोना संक्रमित 12 मरीजों की मौत हुई है।

    Hero Image
    बुधवार को भी प्रदेश में कोरोना संक्रमित 12 मरीजों की मौत हुई है।

    देहरादून, जेएनएन। Uttarakhand Coronavirus Update सर्दी बढ़ने के साथ कोरोना का प्रकोप भी बढ़ रहा है। न केवल संक्रमित, बल्कि मौत का आंकड़ा भी अब चुनौती खड़ी कर रहा है। सरकारी ही नहीं, कोरोना मरीजों के इलाज के लिए चिह्नित निजी अस्पतालों में भी मौत का ग्राफ हर दिन बढ़ रहा है। बुधवार को भी प्रदेश में कोरोना संक्रमित 12 मरीजों की मौत हुई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में कोरोना का पहला मामला 15 मार्च को सामने आया था, जबकि पहली मौत एक मई को हुई। इसके बाद से मौत का ग्राफ लगातार बढ़ता चला गया। सितंबर माह से यह संख्या तेजी से बढ़ी है। हालिया मृत्यु दर सिस्टम के लिए भी चिंता का कारण बनी हुई है। बुधवार को श्री महंत इंदिरेश अस्पताल व दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में तीन-तीन मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा एम्स ऋषिकेश, वेलमेड हॉस्पिटल, डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय, हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट, जिला अस्पताल गोपेश्वर व कैलाश अस्पताल में भी एक-एक मरीज की मौत कोरोना से हुई है। अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमित 1185 मरीज दम तोड़ चुके हैं।

    482 और कोरोना संक्रमित

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बुधवार को 10261 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 9779 की रिपोर्ट निगेटिव व 482 की पॉजिटिव आई है। देहरादून जिले में 157 लोग में कोरोना की पुष्टि हुई है। नैनीताल में 59, हरिद्वार में 50, पौड़ी गढ़वाल में 47, पिथौरागढ़ में 44, चमोली में 41, व ऊधमसिंह नगर में भी 23 नए मामले हैं। वहीं टिहरी गढ़वाल में 15, रुद्रप्रयाग व चंपावत में 12-12, अल्मोड़ा में 10, उत्तरकाशी में सात व बागेश्वर में भी पांच लोग संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में अब तक 72642 लोग संक्रमित हुए हैं। जिनमें 66147 स्वस्थ हो गए हैं। वर्तमान में 4658 एक्टिव केस हैं। 652 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। 

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में फिर बढ़ने लगा कोरोना का कहर, राजस्व विभाग के कर्मचारी सहित 11 लोगों की हुई मौत

    444 ने जीती कोरोना से जंग

    कोरोना के लिहाज से सुकून इस बात का है कि रिकवरी रेट में राज्य कुछ बेहतर स्थिति में है। बुधवार को भी विभिन्न जनपदों में 444 मरीज रिकवर हुए हैं। इनमें 140 देहरादून, 62 पौड़ी, 47 अल्मोड़ा, 40 चंपावत, 29 पिथौरागढ़, 27 नैनीताल, 21 टिहरी, 21 ऊधमसिंह नगर, 21 उत्तरकाशी, 16 चमोली, 13 हरिद्वार, 6 रुद्रप्रयाग और एक मरीज बागेश्वर से है। फिलवक्त रिकवरी दर 91.06 फीसद है। 

    Uttarakhand Coronavirus Update: उत्‍तराखंड में सुकून नहीं लेने दे रहा कोरोना, सोमवार को 376 और संक्रमित मिले