देहरादून, जेएनएन। Uttarakhand Coronavirus Update कोरोना का कहर फिर बढ़ने लगा है। न केवल संक्रमितों की संख्या, बल्कि मरने वालों का आंकड़ा भी अब तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को भी प्रदेश में कोरोना संक्रमित 11 मरीजों की मौत हुई है। इनमें टिहरी जिले में होम आइसोलेशन में रह रहा राजस्व विभाग का एक कर्मचारी भी शामिल है।
उत्तराखंड उन राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में शामिल है, जहां कोरोना मृत्यु दर सर्वाधिक है। राज्य में अब तक 1173 मरीज कोरोना के कारण दम तोड़ चुके हैं। कोरोना मृत्यु दर फिलवक्त 1.62 फीसद है, जो दिल्ली से भी ज्यादा है। दिल्ली में कोरोना मृत्यु दर 1.58 है। देश में औसत मृत्यु दर डेढ़ फीसद से भी कम है। बीते 24 घंटों के दौरान जिन 11 मरीजों की मौत हुई है, उनमें एम्स ऋषिकेश व श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में तीन-तीन, डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय व दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दो-दो मरीजों की मौत हुई है। उधर, नई टिहरी सी-ब्लॉक निवासी राजस्व विभाग के 56 वर्षीय कर्मचारी की मंगलवार सुबह अपने आवास पर तबीयत बिगड़ गई। जब तक स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके घर पहुंची, उनकी मौत हो चुकी थी। मृतक की बेटी भी कोरोना पॉजिटिव है और होम आइसोलेशन में है।
528 नए संक्रमित मिले
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मंगलवार को 11001 सैंपल की जांच हुई, जिनमें 10473 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव और 528 की पॉजिटिव आई है। जिला देहरादून में सबसे ज्यादा 192 लोग संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में भी कोरोना ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। यहां 83 लोग में कोरोना की पुष्टि हुई है। ऊधमसिंह नगर में भी 69 लोग की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके अलावा पिथौरागढ़ में 49, नैनीताल में 37, पौड़ी गढ़वाल में 24, अल्मोड़ा व चमोली में 20-20, उत्तरकाशी में 11, बागेश्वर में सात, टिहरी गढ़वाल में छह और रुद्रप्रयाग व चंपावत में भी पांच-पांच मामले आए हैं। अब तक प्रदेश में 72160 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें 65703 स्वस्थ हो गए हैं। वर्तमान में 4638 सक्रिय मरीज हैं। 646 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।
173 मरीज स्वस्थ
कोरोना के लिहाज से एक बस रिकवरी दर ही सुकून दे रही है। अच्छी बात ये है कि पिछले काफी वक्त से रिकवरी दर 90 फीसद से ऊपर बनी हुई है। मंगलवार को भी विभिन्न जनपदों में 173 मरीज स्वस्थ हुए। इनमें 74 देहरादून, 33 टिहरी, 19 बागेश्वर, 17 हरिद्वार, 11 उत्तरकाशी, सात रुद्रप्रयाग, छह नैनीताल, तीन चमोली, दो अल्मोड़ा व एक मरीज पौड़ी से है। फिलवक्त रिकवरी दर 91.05 फीसद है।
यह भी पढ़ें: Coronavirus: विकासनगर में तीन बैंक कर्मियों समेत 11 व्यक्ति कोरोना संक्रमित
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप