Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Coronavirus Update: जेल में 32 और बंदी कोरोना पॉजिटिव, 97 हुई संख्या

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Tue, 28 Jul 2020 09:13 PM (IST)

    Uttarakhand Coronavirus Update मंगलवार को 32 और बंदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन्हें मिलाकर जेल में कोरोना पॉजिटिव बंदियों की संख्या 97 तक पहुंच गई है।

    Uttarakhand Coronavirus Update: जेल में 32 और बंदी कोरोना पॉजिटिव, 97 हुई संख्या

    देहरादून, जेएनएन। जिला कारागार में मंगलवार को 32 और बंदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन्हें मिलाकर जेल में कोरोना पॉजिटिव बंदियों की संख्या 97 तक पहुंच गई है। इन सबके बीच राहत की बात यह है कि संक्रमित पाए गए सभी बंदी बैरक संख्या तीन-चार के एनक्लोजर एरिया में स्थित आठ बैरकों में मिले हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि संक्रमण जेल की अन्य बैरकों में नहीं फैला है। एडीजी जेल पीवीके प्रसाद का कहना है कि सभी बंदियों का अनिवार्य रूप से कोरोना टेस्ट कराया जाएगा, ताकि संक्रमितों की पहचान हो सके। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेल में कोरोना संक्रमित बंदियों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को सात बंदी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद यहां बंदियों का कोरोना टेस्ट शुरू हुआ तो चिंता बढ़ाने वाली तस्वीर सामने आने लगी। जेल प्रशासन की ओर से बताया गया है कि बैरक संख्या तीन-चार के एनक्लोजर एरिया में आठ बैरकें हैं, जहां करीब तीन सौ बंदी रखे गए हैं। 

    अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी 97 बंदी इन्हीं आठ बैरकों में मिले हैं। ऐसे में यह माना जा सकता है कि कोरोना संक्रमण एनक्लोजर एरिया के बाहर की बैरकों तक नहीं पहुंचा है। अगर ऐसा है तो संक्रमण की चेन रोकने में मदद मिल सकती है। वहीं, मंगलवार को राहत की एक और बात सामने आई, वह यह कि एनक्लोजर एरिया की बैरकों में ड्यूटी करने वाले करीब 55 कर्मचारियों की अलग से कोरोना जांच कराई गई, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 

    कब कितने मिले कोरोना संक्रमित

    दिन, जांच, संक्रमित बंदी

    शनिवार, 82, 7

    रविवार, 115, 26

    सोमवार, 127, 33

    मंगलवार, 95, 32

    यह भी पढ़ें: Coronavirus: लगातार बढ़ रहा कोरोना ग्राफ, एम्स ऋषिकेश में दस लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

    दून में बढ़ रहा कोरोना संक्रमण 

    राजधानी देहरादून में भी कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को कोरोना के 33 नए मामले सामने आए हैं। जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1480 तक पहुंच गया है, जिनमें से 997 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं। वहीं, 38 मरीजों की मौत हो चुकी है।  

    यह भी पढ़ें: Coronavirus: विकासनगर में व्यापारी के पांच सदस्यों सहित नौ लोग कोरोना संक्रमित

    comedy show banner
    comedy show banner