Coronavirus: विकासनगर में व्यापारी के पांच सदस्यों सहित नौ लोग कोरोना संक्रमित
एक ही दिन में नौ कोरोना संक्रमित मिले। इसमें व्यापारी व ज्वेलर्स की रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आयी थी रविवार को उनके परिवार के पांच और सदस्यों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली।
विकासनगर (देहरादून), जेएनएन। विकासनगर में एक ही दिन में नौ कोरोना संक्रमित मिले। इसमें व्यापारी व ज्वेलर्स की रिपोर्ट शनिवार को पॉजिटिव आयी थी, रविवार को उनके परिवार के पांच और सदस्यों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली। इसके अलावा भाजयुमो के मीडिया प्रभारी के पिता, पत्नी व बेटी भी कोरोना संक्रमित मिले। नगर क्षेत्र में पांच दिन के भीतर कोरोना संक्रमितों के सत्रह मामले आने से लोग दहशत में है। एसडीएम ने संक्रमित व्यापारियों के प्रतिष्ठान बंद करा दिए।
बता दें कि हाल ही में भाजपा के प्रदेश महामंत्री व पूर्व विधायक तथा भाजयुमो के मीडिया प्रभारी कुमाऊ दौरे से आए थे। इनमें पूर्व विधायक, उनके बेटे, वाहन चालक, भाजयुमो मीडिया प्रभारी कोरोना संक्रमित मिले थे। वहीं भाजयूमो मीडिया प्रभारी के परिवार में उनके पिता, पत्नी व बेटी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव निकली है। इसके अलावा शनिवार को नगर के एक ही परिवार के दो व्यापारियों ज्वेलर्स व होटल व्यवसायी की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी।
रविवार को व्यापारी परिवार के पांच सदस्यों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके अलावा चकराता में कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए नगर के एक व्यक्ति को चिकित्सकों ने होम क्वारंटाइन कराया था, जिसकी रिपोर्ट भी रविवार को पॉजिटिव निकली। उप जिला चिकित्सालय के नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप चौहान ने बताया कि रविवार को एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के नौ मरीज आए हैं, जिन्हें उपचार के लिए देहरादून के कोविड अस्पताल भेजा गया है। उधर, एसडीएम सौरभ असवाल के अनुसार कोरोना संक्रमित मिले व्यापारियों के प्रतिष्ठान अगले आदेशों तक बंद करा दिए गए हैं। कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों की जानकारी भी जुटाई जा रही है।
जैन मंदिर दो सप्ताह के लिए बंद
नगर के एक जैन परिवार के सात लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिलने पर श्री दिगंबर जैन मंदिर को दो सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है। मंदिर से जुड़े प्रेम चंद जैन ने बताया कि नगर में निवास करने वाले जैन परिवार अधिकतर संयुक्त परिवार हैं। इसलिए सभी की सुरक्षा को देखते हुए व आचार्य सुधासागर के निर्देश पर श्री दिगंबर जैन मंदिर विकासनगर को अगले दो सप्ताह के लिए पूर्णतया बंद रखने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि अगले दो सप्ताह घर पर ही सभी यथासंभव धार्मिक क्रियाएं करें और मंदिर में न आएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।