Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्‍तराखंड में कोरोना संक्रमित 14 मरीजों की मौत, 400 नए मामले आए

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 08 Oct 2020 08:12 PM (IST)

    Uttarakhand Coronavirus News Update उत्‍तराखंड में कोरोना का रिकवरी रेट जहां सुकून दे रहा है वहीं मौत के आंकड़े चिंता बढ़ा दे रहे हैं। गुरुवार को राज्‍य में कोरोना के 400 नए मामले आए जबकि 904 स्‍वस्‍थ्‍य भी हुए। वहीं 14 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई।

    गुरुवार को राज्‍य में कोरोना के 400 नए मामले आए।

    देहरादून, जेएनएन। Uttarakhand Coronavirus News Update उत्‍तराखंड में कोरोना का रिकवरी रेट जहां सुकून दे रहा है, वहीं मौत के आंकड़े चिंता बढ़ा दे रहे हैं। गुरुवार को राज्‍य में कोरोना के 400 नए मामले आए, जबकि 904 स्‍वस्‍थ्‍य भी हुए। वहीं 14 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे ज्‍यादा मामले हरिद्वार 76, देहरादून 70, चमोली 64, नैनीताल 58, ऊधम सिंह नगर 32, उत्‍तरकाशी 23, पिथौरागढ़ 22, रुद्रप्रयाग 19, पौड़ी 13, बागेश्‍वर 10 जबकि तीन मामले टिहरी से आए। वहीं राज्‍य में अबतक 53359 मामले पॉजिटिव आ चुके हैं, इनमें से 44535 ठीक हुए हैं, जबकि विभि‍न्‍न अस्‍पतालों में भर्ती 702 मरीजों की कोरोना से मौत हुई है। इससे पहले बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 630 मामले आए। एक अच्छी बात ये भी है कि टेस्टिंग की रफ्तार फिर बढ़ने लगी है। उस पर पॉजिटिविटी रेट भी सुकून दे रहा है।

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सरकारी व निजी लैब से 13577 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 12947 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 224 लोग संक्रमित मिले हैं। ऊधमसिंह नगर में 82 व हरिद्वार में 73 नए मामले मिले हैं। उत्तराखंड में अब तक 52959 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें 43631 लोग ठीक हो गए हैं। वर्तमान में 8367 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 273 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।

    दस मरीजों की मौत 

    राज्य में कोरोना संक्रमित नए मरीजों के मिलने की दर घटी है, पर मौत का आंकड़ा अभी भी उसी रफ्तार से बढ़ रहा है। बुधवार को भी प्रदेश में दस और मरीजों की मौत हुई है। जिनमें हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में चार, हल्द्वानी स्थित डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में तीन, दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में दो और बेस अस्पताल श्रीनगर में एक मरीज की मौत कोरोना से हुई है। अब तक प्रदेश में कोरोना संक्रमित 688 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

    663 मरीज स्वस्थ 

    प्रदेश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को भी 663 संक्रमित मरीज स्वस्थ्य हुए। इनमें 205 ऊधमसिंह नगर, 195 देहरादून, 60 पिथौरागढ़, 56 नैनीताल, 38 अल्मोड़ा, 31 टिहरी, 24 हरिद्वार, 16 पौड़ी, 12 बागेश्वर, 10 चमोली, 9 रुद्रप्रयाग, 6 उत्तरकाशी व एक मरीज चंपावत से है। वर्तमान में प्रदेश में रिकवरी दर 82.39 फीसद है।

    यह भी पढ़ें: Coronavirus: देहरादून में लगातार दूसरे दिन भी सुकून, 67 नए मरीज आए सामने

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में सामने आए कोरोना के 311 नए मामले, संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा पहुंचा साढ़े 49 हजार पार

    comedy show banner
    comedy show banner