Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्तराखंड में 50 हजार के पार कोरोना संक्रमितों की संख्या, 648 की हो चुकी है मौत

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 03 Oct 2020 09:39 PM (IST)

    Uttarakhand Coronavirus News Update उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 50 हजार के पार पहुंच गया है। शनिवार को 919 संक्रमित मरीज पूरी तरह से ठीक हुए हैं जबकि कोरोना 503 नए मामले सामने आए हैं।

    शुक्रवार को प्रदेश में 311 व्यक्तियों में कोरोना की पुष्टि हुई।

    देहरादून, जेएनएन। Uttarakhand Coronavirus News Update उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। राहत की बात है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी दिन-ब-दिन बढ़ रही है। शनिवार को 919 संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं, जबकि 503 नए मामले सामने आए। इनमें सबसे ज्यादा 142 देहरादून से हैं। इसके अलावा 99 हरिद्वार, 72 टिहरी गढ़वाल, 71 नैनीताल, 34 उत्तरकाशी, 32 ऊधमसिंह नगर, 16 पौड़ी गढ़वाल, 13 बागेश्वर, दस चंपावत, सात रुद्रप्रयाग, चार चमोली और तीन पिथौरागढ़ में सामने आए हैं। वहीं, 12 की मौत हुई है। प्रदेश में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पचास हजार के पार पहुंच गया है। अबतक 50062 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि, इनमें से 41095 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 8076 केस एक्टिव हैं, जबकि 648 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 243 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोडवेज के छह कर्मियों समेत 13 कोरोना संक्रमित

    चंपावत जिले में रोडवेज के छह कर्मचारियों समेत 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पॉजीटिव पाए गए रोडवेज कर्मचारियों में चार बाबू और दो वर्कशॉप के कार्मिक शामिल हैं। इधर, बाराकोट ब्लॉक के छंदा गांव की 82 वर्षीय बुजुर्ग महिला और बिसराड़ी गांव की एक आठ वर्षीय बालिका भी पॉजिटिव पाई गई है। 

    स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 5730 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 5419 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। हरिद्वार में सबसे अधिक 132 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। देहरादून में 67 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पांच जिलों में आज संक्रमण का कोई नया मामला नहीं मिला है।

    नौ मरीजों की मौत 

    कोरोना संक्रमितों की संख्या जरूर समय-समय पर घट-बढ़ रही है, लेकिन मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को भी प्रदेश में कोरोना संक्रमित नौ मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या 636 पहुंच चुकी है। 

    81 फीसद पहुंची रिकवरी दर 

    प्रदेश में रिकवरी दर भी अब लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को विभिन्न अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर से 340 मरीज डिस्चार्ज किए गए। इनमें 196 देहरादून, 38 चमोली, 29 पौड़ी, 20 हरिद्वार, 17 अल्मोड़ा, 16 उत्तरकाशी, 11 बागेश्वर, 9 नैनीताल, तीन रुद्रप्रयाग व एक मरीज चंपावत से है। वर्तमान में रिकवरी दर 81.07 फीसद है।

     यह भी पढ़ें: Coronavirus: कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले पर हुई रैपिड सेंपलिंग

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Coronavirus News Update: उत्‍तराखंड में कोरोना के 684 नए मामले आए, 13 संक्रमित मरीजों की मौत

    comedy show banner
    comedy show banner