Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Budget 2025: देहरादून में 18 से 24 फरवरी के बीच होगा बजट सत्र, प्रदेशभर से लिए 200 से अधिक सुझाव

    Updated: Wed, 05 Feb 2025 03:41 PM (IST)

    Uttarakhand Budget 2025 उत्तराखंड बजट 2025 देहरादून में 18 से 24 फरवरी तक चलेगा बजट सत्र। प्रदेशभर से 200 से अधिक हितधारकों से लिए गए सुझावों को बजट में शामिल किया गया है। यह सुझाव व्यापारी किसान लघु उद्योग शिक्षा आदि क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों से लिए हैं। जनहित की भावनाओं को ध्यान में रखकर प्रदेश को अग्रणी राज्यों की सूची में शामिल करने की दिशा में बजट लाया जाएगा।

    Hero Image
    Uttarakhand Budget 2025: देहरादून में 18 से 24 फरवरी की अवधि में आयोजित होगा बजट सत्र। फाइल

    जागरण संवाददाता, देहरादून । Uttarakhand Budget 2025: वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि बजट सत्र 2025-26 देहरादून में 18 से 24 फरवरी की अवधि में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न वर्गों जैसे व्यापारी, किसान, लघु उद्योग, शिक्षा आदि क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों से महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन सुझावों को उत्तराखंड के बजट में शामिल किया गया है। जनहित की भावनाओं को ध्यान में रखकर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्यों की सूची में शामिल करने की दिशा में बजट लाया जाएगा।

    अग्रवाल ने बताया कि प्रदेशभर से लगभग 200 से अधिक हित धारकों से सुझाव लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जनहित की भावनाओं को ध्यान में रखकर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्यों की सूची में शामिल करने की दिशा में बजट लाया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में एक साल से ज्‍यादा समय से रहने वालों पर भी लागू होगा UCC, मान लें ये बात वरना नहीं मिलेगी सरकारी सुविधा

    मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास कार्यों को स्वीकृत किए 5.10 करोड़

    राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री घोषणा के क्रम में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 5.10 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के विभिन्न आपदाग्रस्त और ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए 26.69 लाख स्वीकृत किए हैं। उन्होंने देहरादून में गुरुनानक पब्लिक इंटर कालेज, खुड़बुड़ा मोहल्ला में मरम्मत कार्य के लिए 99.99 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं।

    उन्होंने इको टास्क फोर्स के लिए 50 केएल क्षमता के जलाशय के निर्माण को 8.11 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। उन्होंने विधानसभा सल्ट में ग्राम सभा कुशिया चौन मल्ला में देवी मंदिर एवं शिव मंदिर के सुंदरीकरण को 23.97 लाख की स्वीकृति प्रदान की है। 

    यह भी पढ़ें- Uniform Civil Code: लिव इन रिलेशन रजिस्‍ट्रेशन को लेकर बड़ा अपडेट, हर जोड़े को नहीं देना होगा ये सर्टिफि‍केट

    निर्माण कार्य को 75.47 लाख की धनराशि स्वीकृत

    साथ ही खोली से धांडली तक संपर्क मार्ग के कार्य को 38.82 लाख, मां भगवती मंदिर चामी भैसकोट के सुंदरीकरण को 47 लाख, गुरु गोरखनाथ मंदिर मेला स्थल विकास व सुंदरीकरण को 48.79 लाख, ग्राम पंचायत बौना से धरीतीधार कुलका ट्रेकिंग/पैदल मार्ग निर्माण कार्य को 75.47 लाख की धनराशि स्वीकृत की है।

    मुख्यमंत्री ने विधानसभा धारचूला में मदकोट क्षेत्र के अंतर्गत मंदाकिनी पुल से ग्राम समा राप्ती क पैदल अश्व मार्ग का निर्माण को 44.77 लाख, मां नंदा सुनंदा मंदिर उद्यमस्थल को पर्यटन एवं धार्मिक दृष्टि से विकसित करने को 45.00 लाख, ग्राम पक्की खुमरिया में 200 मीटर सड़क निर्माण को 19.53 लाख स्वीकृत किए हैं। उन्होंने विधानसभा सोमेश्वर में सोमेश्वर मंदिर सुंदरीकरण के लिए 36.85 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं।