Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand: CM धामी का बड़ा तोहफा, अभ्यर्थियों को बांटे Appointment Letter; सीधी भर्ती से मिली थी नियुक्ति

    Uttarakhand उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में परिवहन विभाग के अंतर्गत कनिष्ठ सहायक के पद पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयनित 10 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। सचिव परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी ने कहा कि परिवहन विभाग के अंतर्गत विगत दो वर्षों में एक संभागीय निरीक्षक और 59 परिवहन आरक्षियों को सीधी भर्ती के माध्यम से नियुक्ति प्रदान की गई।

    By Vikas dhuliaEdited By: Prince SharmaUpdated: Sat, 07 Oct 2023 06:45 AM (IST)
    Hero Image
    Uttarakhand: सीएम धामी की बड़ी सौगात, अभ्यर्थियों को बांटे Appointment Letter; सीधी भर्ती से मिली थी नियुक्ति

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सचिवालय में परिवहन विभाग के अंतर्गत कनिष्ठ सहायक के पद पर उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयनित 10 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।

    इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके परिश्रम और ईश्वर की कृपा से सेवा के क्षेत्र में कार्य करने का जो अवसर मिल रहा है, अपने कार्यक्षेत्र में पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ उसका उपयोग करें। कार्य क्षेत्र में नए जीवन की शुरुआत आत्म अनुशासन और नियमित दिनचर्या के साथ करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीधी भर्ती से मिली थी नियुक्ति

    सचिव परिवहन अरविंद सिंह ह्यांकी ने कहा कि परिवहन विभाग के अंतर्गत विगत दो वर्षों में एक संभागीय निरीक्षक और 59 परिवहन आरक्षियों को सीधी भर्ती के माध्यम से नियुक्ति प्रदान की गई। कनिष्ठ सहायक के 39 और सहायक लेखाकार के 17 पदों के लिए चयन प्रक्रिया गतिमान है।

    परिवहन विभाग के अंतर्गत सीधी भर्ती के विभिन्न पदों के लिए 147 पदों का अधियाचन आयोग के लिए भेजा गया है। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी एवं परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें- CM Yogi Uttarakhand Visit: तीन दिवसीय प्रवास पर उत्तराखंड पहुंचे योगी आद‍ित्‍यनाथ, सीएम धामी से की मुलाकात