Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM Yogi Uttarakhand Visit: तीन दिवसीय प्रवास पर उत्तराखंड पहुंचे योगी आद‍ित्‍यनाथ, सीएम धामी से की मुलाकात

    By Jagran NewsEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Fri, 06 Oct 2023 09:58 PM (IST)

    CM Yogi Uttarakhand Visit योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के तीन दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार को देहरादून पहुंचे। देर शाम को उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर भेंट की। सीएम योगी शनिवार को नरेंद्र नगर में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में भाग लेने के बाद केदारनाथ जाएंगे और रात्रि विश्राम वहीं करेंगे। अगले दिन उनका बदरीनाथ धाम जाने का कार्यक्रम है।

    Hero Image
    योगी आद‍ित्‍यनाथ ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर की भेंट। सोर्स- सीएम धामी एक्‍स हैंडल

    राज्य ब्यूरो, देहरादून। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के तीन दिवसीय प्रवास पर शुक्रवार को देहरादून पहुंचे। यहां उनका परंपरागत ढंग से स्वागत किया गया। देर शाम को उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर भेंट की। इस दौरान दोनों मुख्यमंत्रियों के मध्य सम-सामयिक विषयों पर विमर्श हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    योगी आदित्यनाथ शनिवार को नरेंद्र नगर में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में भाग लेने के बाद केदारनाथ जाएंगे और रात्रि विश्राम वहीं करेंगे। अगले दिन उनका बदरीनाथ धाम जाने का कार्यक्रम है। भगवान बदरीनारायण के दर्शन के बाद वह देहरादून पहुंचेंगे और फिर लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

    उत्तर के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार शाम को पीलीभीत से यहां जीटीसी हेलीपैड पहुंचे। हेलीपैड पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल व गणेश जोशी, महापौर सुनील उनियाल गामा, टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, विधायक दुर्गेश्वर लाल, खजान दास व सविता कपूर, भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल समेत बड़ी संख्या में पार्टी नेताओं ने उनका स्वागत किया।

    यह भी पढ़ें: Dehradun: उत्तराखंड में निवेश के लिए मुख्यमंत्री धामी ने सजाया संभावनाओं का शोकेस, बनाईं 27 नई नीतियां

    गंगोत्री व यमुनोत्री धाम आने का दिया न्योता

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने इस अवसर पर गंगोत्री से लाई गई गंगाजली व धार्मिक चुनरी भेंट की। साथ ही उन्हें गंगोत्री व यमुनोत्री धामों की यात्रा पर आने का निमंत्रण किया। पुरोला क्षेत्र के विधायक दुर्गेश्वर लाल ने योगी आदित्यनाथ को जनजातीय जौनसार बावर क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान की प्रतीक टोपी भेंट की।

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand News: सात अक्टूबर को अखिल भारतीय पुलिस साइंस कांग्रेस कार्यक्रम में पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह

    बदरी-केदार में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य भी देखेंगे योगी

    योगी आदित्यनाथ शनिवार को मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में भाग लेने के बाद शाम को केदारपुरी पहुंचेंगे। वह केदारपुरी में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों को भी देखेंगे। रविवार सुबह वह बाबा केदार के दर्शन के बाद बदरीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे। बदरीनाथ में वह भगवान विष्णु की विशेष पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद वहां चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे।