Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दून में 25 मार्च से होगा उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र का अगला चरण, अधिसूचना जारी

    By Bhanu Prakash SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 21 Mar 2020 09:42 AM (IST)

    राज्यपाल से अनुमति मिलने के बाद विधानसभा सचिवालय ने 25 मार्च से देहरादून में होने वाले विधानसभा के बजट सत्र के अगले चरण की अधिसूचना जारी कर दी।

    दून में 25 मार्च से होगा उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र का अगला चरण, अधिसूचना जारी

    देहरादून, राज्य ब्यूरो। राज्यपाल से अनुमति मिलने के बाद विधानसभा सचिवालय ने 25 मार्च से देहरादून में होने वाले विधानसभा के बजट सत्र के अगले चरण की अधिसूचना जारी कर दी। वहीं, 24 मार्च को विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक बुलाई गई है, जिसमें सत्र का बिजनेस तय किया जाएगा। माना जा रहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को चल रही कसरत को देखते हुए सत्र की अवधि कम की जा सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा का बजट सत्र तीन मार्च से गैरसैंण में शुरू हुआ, जो सात मार्च को 25 मार्च तक के लिए स्थगित किया गया था। सत्र के दौरान चार मार्च को राज्य का वर्ष 2020-21 का बजट पेश हुआ था। इस पर सामान्य चर्चा भी हो चुकी है और अब विभागवार बजट पास होना है। 

    राज्य में कोरोना को महामारी घोषित किए जाने के बाद इसे लेकर ऊहापोह बनी हुई थी कि बदली परिस्थितियों में सत्र गैरसैंण में होगा अथवा दून में। अब सरकार ने निर्णय लिया है कि कोरोना के मद्देनजर सत्र देहरादून में होगा। कैबिनेट में यह निश्चय हुआ और फिर विधानसभा को अवगत करा दिया गया। 

    विधानसभा सचिवालय ने बजट सत्र का शेष कार्यRम देहरादून में करने की अनुमित के लिए राज्यपाल से आग्रह किया। राजभवन ने इसे मंजूरी दे दी और फिर शुक्रवार को सचिव विधानसभा जगदीश चंद की ओर से बजट सत्र के शेष कार्यRम की अधिसूचना जारी कर दी गई। उधर, 24 मार्च की शाम को विधानसभा में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक बुलाई गई है।

    एक घंटे का सत्र व लेखानुदान पारित कराए सरकार : कांग्रेस

    कांग्रेस ने कोरोना वायरस के खतरे के चलते 25 मार्च से हो रहे शेष बजट सत्र के स्थान पर सिर्फ एक घंटे का सत्र बुलाने की मांग की है। पार्टी ने कहा कि एक घंटे के सत्र में सिर्फ एक महीने का लेखानुदान पारित कराया जाना चाहिए। पूर्ण बजट पर चर्चा बाद में कराई जाए।

    प्रदेश सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर गैरसैंण के बजाए देहरादून में ही बजट सत्र का शेष हिस्सा आयोजित कर रही है। मंत्रिमंडल के बीते रोज फैसले के बाद राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने इसकी अनुमति सरकार को दे दी है। सरकार ने अधिसूचना जारी कर 25 मार्च को सुबह 11 बजे से बजट सत्र के शेष कार्यक्रम को आहूत किया है। 

    कोरोना को राज्य सरकार महामारी घोषित कर चुकी है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते रोज राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में अगले एक हफ्ते खासी सावधानी बरतने पर जोर दिया है। कांग्रेस ने इसी आधार पर प्रदेश सरकार को घेरने की कोशिश की है। 

    कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन ने सरकार से बजट सत्र के शेष हिस्से को सिर्फ एक घंटे तक सीमित रखने की मांग की है। उन्होंने कहा कि कोरोना के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार को यह कदम उठाना चाहिए। मौजूदा परिस्थितियों में बजट सत्र के स्थान पर सिर्फ एक घंटे का सत्र आहूत कर एक महीने का लेखानुदान पारित कराया जाना चाहिए। 53 हजार करोड़ से ज्यादा के सालाना बजट पर विस्तार से चर्चा की जरूरत है। लिहाजा बजट पर बाद में चर्चा कराई जाए।

    यह भी पढ़ें: भाजपा ने दो अप्रैल तक सभी सार्वजनिक कार्यक्रम किए स्थगित, जनता कर्फ्यू पर फोकस Dehradun News

    गौरतलब गैरसैंण में विधानसभा सत्र के दौरान सरकार की ओर से बजट पर चर्चा कराई जा चुकी है। कांग्रेस ने बजट चर्चा जल्दबाजी में कराए जाने पर आपत्ति जताते हुए इसे स्थगित कराने पर जोर दिया था, लेकिन सरकार ने प्रमुख प्रतिपक्षी पार्टी के इस अनुरोध को खारिज कर दिया था। कांग्रेस ने एक बार बजट चर्चा को मुद्दा बनाया है।

    यह भी पढ़ें: भाजपा के गढ़वाल संभाग के प्रदेश पदाधिकारियों और जिलाधिकारियों की बैठक में हुआ मंथन