Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा ने दो अप्रैल तक सभी सार्वजनिक कार्यक्रम किए स्थगित, जनता कर्फ्यू पर फोकस Dehradun News

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Fri, 20 Mar 2020 05:11 PM (IST)

    भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री अजय कुमार ने कहा कि देश पूरी ताकत और एकजुट होकर कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ रहा है।

    भाजपा ने दो अप्रैल तक सभी सार्वजनिक कार्यक्रम किए स्थगित, जनता कर्फ्यू पर फोकस Dehradun News

    ऋषिकेश, जेएनएन। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री अजय कुमार ने कहा कि देश पूरी ताकत और एकजुट होकर कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ रहा है। भाजपा ने भी दो अप्रैल तक सभी सार्वजनिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं। भाजपा से जुड़े पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं करेंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे रोड स्थित नीरज भवन में गढ़वाल संभाग की बैठक के पश्चात बातचीत में प्रदेश संगठन मंत्री ने कहा कि संभाग की बैठक का मुख्य एजेंडा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 22 मार्च यानी रविवार को (सुबह सात से रात नौ) घोषित जनता कर्फ्यू था। जनता कर्फ्यू को उत्तराखंड स्तर पर शत-प्रतिशत सफल बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बैठक में जिला अध्यक्ष और प्रदेश कार्यकारी पदाधिकारियों के जरिए यह निर्धारित किया गया है कि सभी लोग अपने अपने क्षेत्र में बूथ वार्ड और ग्रामसभा स्तर पर जनता कर्फ्यू को लेकर व्यापक जन जागरण शुरू कर दें।

    यह भी पढ़ें: भाजपा के गढ़वाल संभाग के प्रदेश पदाधिकारियों और जिलाधिकारियों की बैठक में हुआ मंथन

    प्रदेश संगठन मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का आह्वान जनता के द्वारा जनता की सुरक्षा से जुड़ा है। पूरा देश केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री के साथ इस महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए खड़ा है। उन्होंने आह्वान किया कि सोशल मीडिया के जरिए किसी भी तरह का कोई गलत संदेश समाज में नहीं जाना चाहिए। बल्कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग पूरी तरह से रोकना चाहिए और सही जानकारी लोगों तक जानी चाहिए। 

    यह भी पढ़ें: Coronavirus: जनता कर्फ्यू में आम जनता के सहयोग देने की अपील की

     

    comedy show banner
    comedy show banner