यूपी ने झारखंड को नौ विकेट से दी करारी शिकस्त
कर्नल सीके नायडू ट्राफी अंडर-23 क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश ने झारखंड को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी। लक्ष्य को उत्तर प्रदेश ने एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।
देहरादून, [जेएनएन]: कर्नल सीके नायडू ट्राफी अंडर-23 क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश ने झारखंड को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी। झारखंड के दिए 84 रन के लक्ष्य को उत्तर प्रदेश ने एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।
अभिमन्यु क्रिकेट अकेडमी में चल रहे मुकाबले में बुधवार को चौथे व अंतिम दिन झारखंड ने दूसरी पारी में सात विकेट पर 231 रन से आगे खेलना शुरू किया। मंगलवार को नाबाद लौटे टीम के कप्तान विल्फ्रेड बेंज व मोनू कुमार ने पारी को आगे बढ़ाया। हालांकि वह उत्तर प्रदेश की कसी गेंदबाजी के सामने ज्यादा देर टिक नहीं सके।
पढ़ें: वेस्टइंडीज दौरे के लिए अल्मोड़ा की एकता टीम इंडिया में शामिल
मोनू कुमार (17) के आउट होने के बाद विल्फ्रेड (90) भी कल के स्कोर में मात्र 19 रन जोड़कर पवेलियन लौट गए। इसके बाद सोनू कुमार सिंह (00) बिना खाता खोले ही आउट हो गए। झारखंड की पूरी पारी 91.2 ओवर में 257 रन पर सिमट गई।
पढ़ें: देहरादून में क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सहसपुर ने जीती ट्रॉफी
उत्तर प्रदेश के लिए जीशान अंसारी ने चार, दीपक कुमार ने तीन व शानू सैनी ने दो विकेट झटके। झारखंड की ओर से मिले 84 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तर प्रदेश ने दूसरी पारी में शिवम चौधरी (नाबाद 49) व अल्मास शौकत (28) की मदद से 17 ओवर में नौ विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।