Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड में 14 मिनट के संबोधन में पहाड़ के दिल को छू गए योगी आदित्यनाथ, पढ़ें क्‍या कहा?

    By Jagran NewsEdited By: Nirmala Bohra
    Updated: Fri, 07 Feb 2025 12:17 PM (IST)

    Yogi Adityanath Uttarakhand Visit उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के बिथ्याणी में आयोजित किसान मेले में पहाड़ की समस्याओं पर ख ...और पढ़ें

    Hero Image
    Yogi Adityanath Uttarakhand Visit: महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय में योगी आदित्‍यनाथ। जागरण

    दीपक सेमवाल, जागरण ऋषिकेश: Yogi Adityanath Uttarakhand Visit: गुरुवार दोपहर 12 बजकर 22 मिनट पर बिथ्याणी के महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय के परिसर में तालियों की गूंज बेहद तेज हो गई। इसके चार मिनट बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाविद्यालय में चल रहे किसान मेले के मंच पर चढ़े तो वह बेहद शांत नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ देर में मेले का औपचारिक शुभारंभ किया और एक-एक कर स्टाल देखने निकले। आसपास के गांवों से आए लोगों के मोबाइल जेबों से बाहर निकल आए, वह योगी के कार्यक्रम के हर पल को कैमरे में कैद करने के साथ तालियां बजाते रहे।

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड में दुष्कर्म, लूट, डकैती और दहेज हत्या के अपराधों में आई कमी, लेकिन इन मामलों में हुई बढ़ाेतरी

    योगी वापस मंच पर आए तो एक-एक कर वक्ता अपनी बात को रखते गए। योगी उनकी बात को ध्यान से सुनते तो उनकी नजरें बिल्कुल घाटी में बसे महाविद्यालय से दिख रहे पहाड़ों के चारों ओर जाती। कभी वह एकटक उन पहाड़ों को देखते तो बीच-बीच में अधिकारी आकर उनके कान पर कुछ कहते। वह केवल गर्दन हिलाकर हां या ना कहते।

    पौने तीन साल बाद आए योगी

    फिर उन पहाड़ों की ओर उनकी नजर चली जाती। दोपहर एक बजकर सात मिनट पर योगी ने संबोधन के लिए मंच संभाला। मंचासीन अतिथियों का परिचय देने के बाद योगी बाले, पौने तीन साल बाद इस पावन धरा पर आने का मौका मिला।

    अपने फायरब्रांड बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले योगी आदित्यनाथ जब बोलने लगे तो उसके केंद्र में स्थानीय लोगों की समस्या और उससे उपजने वाले सीमांत राज्य की चिंता ज्यादा झलकी। पहाड़ों में पलायन, बंजर हो रहे खेत उनकी चिंता के केंद्र में रहे। उन्होंने उत्तराखंड के इन ज्वलंत मुद्दों को न केवल उठाया बल्कि इसका समाधान भी बताया।

    योगी ने कहा कि बागवानी, पाली हाउस, डेयरी सेक्टर में काम किया जाए तो नौकरी रोजगार के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अपनी जड़ों से जुड़ने का आह्वान किया तो साधनों के बेहतर उपयोग पर जोर दिया। आत्मनिर्भरता के लिए बेहतर प्रयास करने और सामने आ रही चुनौतियों से भागने के बजाय उसके समाधान की ओर काम करने का आह्वान किया। एक बजकर 21 मिनट पर उनका संबोधन समाप्त हुआ।

    प्रदेश को नशे से बचाने का किया आह्वान

    ऋषिकेश के करीब साठ किलोमीटर दूर बिथ्याणी में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को नशे से बचाने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यहां जल संचय आदि की जरूरत है। उत्तराखंड को भारत का मुकुट मणि बताते हुए उन्होंने कहा कि यह राज्य राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण है। इसे देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा में काम करने की अपील की।

    यह भी पढ़ें- पृथ्‍वी के नजदीक आ रही आसमानी आफत से साइंस की दुनिया में हड़कंप, वैज्ञानिकों की पैनी नजर