Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल निजी दौरे पर पहुंचे उत्‍तराखंड

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 09 Jan 2021 08:32 PM (IST)

    केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल शनिवार देर शाम दिल्ली से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट अपने परिवार के साथ उत्तराखंड के निजी दौरे पर पहुंचे। जौलीग्रां ...और पढ़ें

    केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल शनिवार देर शाम अपने परिवार के साथ उत्तराखंड के निजी दौरे पर पहुंचे।

    संवाद सूत्र, डोईवाला। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल शनिवार देर शाम दिल्ली से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट अपने परिवार के साथ उत्तराखंड के निजी दौरे पर पहुंचे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट के वीआइपी गेस्ट हाउस में जलपान करने के बाद वह पुलिस सुरक्षा काफिले में टिहरी जिले के नरेंद्रनगर स्थित आनंदा होटल की ओर रवाना हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली से शनिवार देर शाम 7:30 बजे केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल इंडिगो की फ्लाइट से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे। उनका यह दौरा निजी है। जिसके चलते प्रोटोकॉल की दृष्टि से स्थानीय तहसील प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर मौजूद नहीं थे।

    सूत्रों ने बताया कि रेल मंत्री का यह निजी उत्तराखंड दौरा था। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल की अगवानी के लिए सीओ ऋषिकेश डीसी ढोढियाल, डोईवाला कोतवाल सूर्यभूषण नेगी, जौलीग्रांट पुलिस चौकी इंचार्ज जेनेंद्र राणा के अलावा रेलवे के अधिकारी भी मौजूद थे। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सुरक्षा काफिले में नरेंद्र नगर स्थित आनंदा होटल के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि रेल मंत्री के साथ उनकी पत्नी और पुत्री भी है।

    ------------------------------- 

    राममंदिर निर्माण में सहयोग की अपील

    मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर निर्माण में सभी से सहयोग निधि का दान करने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि हिंदुओं की आस्था के प्रतीक प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण होने जा रहा है। हम सभी समर्पण भाव से सहयोग निधि का योगदान कर पुण्य अर्जित करें।

    यह भी पढ़ें - केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक बोले, बड़ी सोच के साथ बनेगा एक भारत, श्रेष्ठ भारत