Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थायी राजधानी के लिए तीन मार्च को गैरसैंण विधानसभा का घेराव करेगा उक्रांद

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 14 Feb 2020 12:49 PM (IST)

    उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने कहा कि तीन मार्च को गैरसैंण विधानसभा का घेराव कर सरकार पर स्थायी राजधानी घोषित करने का दबाव बनाया जाएगा।

    स्थायी राजधानी के लिए तीन मार्च को गैरसैंण विधानसभा का घेराव करेगा उक्रांद

    देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने कहा कि तीन मार्च को गैरसैंण विधानसभा का घेराव कर सरकार पर स्थायी राजधानी घोषित करने का दबाव बनाया जाएगा। इसके बाद 20 मार्च से गढ़वाल व कुमाऊं मंडल में चेतना आंदोलन चलाकर जनता की चेतना जागृत की जाएगी। लोगों को बताया जाएगा कि 20 साल के अंतराल में भाजपा व कांग्रेस ने सिर्फ उत्तराखंड की जनता को छलने का काम किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कचहरी रोड स्थित केंद्रीय कार्यालय में पत्रकारों से रूबरू दिवाकर भट्ट ने भाजपा सरकार पर कई आरोप भी जड़े। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं व शिक्षा की व्यवस्थाएं बदहाल हैं। लगातार कम होती छात्र संख्या से तीन हजार स्कूल बंद होने के कगार पर हैं। भाजपा व कांग्रेस दोनों की सरकारों ने भाई भतीजावाद को बढ़ावा दिया है। भ्रष्ट नौकरशाहों व ठेकेदारों के साथ गठजोड़ कर काम किया जा रहा है। 

    इस मौके पर संगठन की मजबूती के लिए प्रताप सिंह कुंवर को केंद्रीय महामंत्री, पीसी थपलियाल को पार्टी का केंद्रीय प्रवक्ता, च्योति रावत व समीर मुंडेपी को संगठन सचिव बनाया गया। पत्रकार वार्ता में बीडी रतूड़ी, त्रिवेंद्र सिंह पंवार, हरीश चंद्र पाठक, एपी जुयाल आदि उपस्थित रहे। 

    बसपा के पदाधिकारियों की सूची जारी

    बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल सिंह के निर्देश पर बसपा के जिला व विधानसभा के पदाधिकारियों की सूची जारी कर दी गई है। बसपा देहरादून के जिला अध्यक्ष एचएल कन्याल ने बताया कि किशन लाल आजाद को जिला सचिव व प्रभारी चकराता, मंगतराम कटारिया को जिला सचिव व प्रभारी विकासनगर, सुभाष चंद को जिला सचिव व प्रभारी कैंट की जिम्मेदारी दी गई। 

    कृष्ण लाल रवि को जिला सचिव व प्रभारी राजपुर, मोहम्मद यासीन को जिला सचिव व प्रभारी मसूरी, शिवचरण गौतम को जिला सचिव व प्रभारी रायपुर, महावीर हल्दपानी को जिला सचिव व प्रभारी ऋषिकेश, सत्यप्रकाश को जिला सचिव व प्रभारी धर्मपुर नियुक्त किया गया है। 

    यह भी पढ़ें: मिशन 2022: विस चुनाव की तैयारी में जुटी उत्तराखंड सरकार, बनाया दो वर्ष का रोडमैप

    राजपुर रोड विधानसभा कमेटी में राजेश कुमार सागर को विधानसभा अध्यक्ष, शिवकुमार को विधानसभा उपाध्यक्ष, नीरज कुमार को विधानसभा महासचिव, तेजपाल को विधानसभा सचिव, वेदप्रकाश को विधानसभा कोषाध्यक्ष, वसीम सिद्दकी को विधानसभा संयोजक चुना गया है। वहीं डोईवाला विधानसभा कमेटी के सतीश कुमार सागर को विधानसभा अध्यक्ष व दिनेश कुमार को विधानसभा महासचिव चुना गया।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली के नतीजों से उत्तराखंड में भाजपा सतर्क, नेतृत्व ने शुरू किया चिंतन