Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नैनीताल से ऐरी और पौड़ी से शांति प्रसाद होंगे उक्रांद के प्रत्याशी

    By Edited By:
    Updated: Thu, 07 Mar 2019 09:06 PM (IST)

    उत्तराखंड क्रांति दल की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में नैनीताल से काशी सिंह ऐरी और पौड़ी से शांति प्रदसाद भट्ट को लोस प्रत्याशी घोषित किया गया।

    नैनीताल से ऐरी और पौड़ी से शांति प्रसाद होंगे उक्रांद के प्रत्याशी

    देहरादून, जेएनएन। उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव व सांगठनिक चुनाव पर चर्चा की गई। राज्य की पांचों लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने का निर्णय पार्टी ने लिया है। नैनीताल लोकसभा सीट के लिए दल के संरक्षक काशी सिंह ऐरी व पौड़ी लोकसभा सीट के लिए दल के प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट का नाम तय किया गया है। जबकि, अन्य तीन सीटों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांगठनिक चुनाव पर भी बैठक में चर्चा की गई। यह तय किया गया कि दल का महाधिवेशन मई में होगा। इससे पहले जनपद कार्यकारिणी के चुनाव कराए जाएंगे। लोकसभा चुनाव व सांगठनिक चुनाव के लिए आगामी 13 व 14 मार्च को फिर केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक आहूत की जाएगी। 

    दल के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने कहा कि आगामी लोस चुनाव दमखम के साथ लड़ने के लिए सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कार्य करना होगा। बूथ स्तर तक दल के सांगठनिक ढांचे को मजबूत बनाना होगा। निष्क्रिय रहने वाले पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को भी उन्होंने सचेत किया।

    बैठक के अंत में पुलवामा हमले व अन्य ऑपरेशन में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। यूकेडी के संरक्षक काशी सिंह ऐरी, बीडी रतूड़ी, त्रिवेंद्र सिंह पंवार, पुष्पेश त्रिपाठी, जगदीश बधानी, पंकज व्यास, हरीश पाठक, सुनील ध्यानी, बहादुर सिंह रावत, डीके पाल, किशन सिंह रावत, शांति प्रसाद भट्ट आदि उपस्थित रहे।

    यह भी पढ़ें: कांग्रेस में लोकसभा टिकट के तलबगारों को देनी होगी अग्निपरीक्षा

    यह भी पढ़ें: जब मंच पर सीट नहीं मिली तो नाराज होकर चले गए महापौर और विधायक

    यह भी पढ़ें: युवा उत्तराखंड कार्यक्रम में बोले सीएम, 23 माह में तीन लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार

    comedy show banner
    comedy show banner