हेरोइन तस्करी में उत्तरकाशी के दो युवक गिरफ्तार
थाना सहसपुर की धर्मावाला चौकी की पुलिस ने यूपी बार्डर पर दर्रारीट चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान उत्तरकाशी के दो आरोपितों को हेरोइन तस्करी में दबोचा है। पुलिस ने आरोपितों के पास से 14 ग्राम हेरोइन बरामद की। आरोपित सहारनपुर यूपी क्षेत्र के मिर्जापुर कस्बे से हेरोइन खरीदकर लाए थे।

जागरण संवाददाता, विकासनगर: थाना सहसपुर की धर्मावाला चौकी की पुलिस ने यूपी बार्डर पर दर्रारीट चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान उत्तरकाशी के दो आरोपितों को हेरोइन तस्करी में दबोचा है। पुलिस ने आरोपितों के पास से 14 ग्राम हेरोइन बरामद की। आरोपित सहारनपुर यूपी क्षेत्र के मिर्जापुर कस्बे से किसी महिला से हेरोइन खरीदकर लाए थे। दर्रारीट चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की गई।
कोरोना काल के चलते यूपी बार्डर की दर्रारीट चेक पोस्ट पर थाना सहसपुर की धर्मावाला चौकी की पुलिस सघन चेकिंग कर रही है। बाहरी राज्यों से उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले वाहन सवारों या पैदल आने वाले व्यक्तियों का रेपिड एंटीजिन टेस्ट कराया जा रहा है। शनिवार को दर्रारीट चेकपोस्ट पर चौकी प्रभारी दीपक मैठाणी, सिपाही रजनीश कुमार व तेजवीर आदि को पैदल आते दो युवकों पर शक हुआ। पुलिस ने युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने बादशाही बाग से कोई सवारी न मिलने पर पैदल आने की बात कही। शक के आधार पर पुलिस दोनों युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से 14 ग्राम हेरोइन यानि स्मैक बरामद हुई।
यह भी पढ़ें- Ankita Murder Case: अनुज की नजदीकी ने बढ़ाई अंकित और निवेदिता के बीच दूरी!
पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपनी पहचान प्रीतम पुत्र रघुवीर निवासी ग्राम जखोल मोरी उत्तरकाशी व अर्जुन पुत्र जयेंद्र सिंह निवासी ग्राम नेटवाड थाना मोरी उत्तरकाशी के रूप में बताई। थानाध्यक्ष नरेंद्र गहलावत के अनुसार आरोपितों के खिलाफ आरोपितों का अपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।