Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Cyber Crime: साइबर ठगों का देशभर में फैला है जाल, 108 अपराधों में पाई गई संलिप्तता

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Sun, 04 Jul 2021 01:05 PM (IST)

    Cyber Crime स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की ओर से राजस्थान हरियाणा झारखंड उत्तर प्रदेश और बंगाल से गिरफ्तार किए गए साइबर ठगों ने उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि पूरे देश में ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया है।

    Hero Image
    साइबर ठगों का देशभर में फैला है जाल, 108 अपराधों में पाई गई संलिप्तता।

    जागरण संवाददाता, देहरादून। Cyber Crime स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की ओर से राजस्थान, हरियाणा, झारखंड, उत्तर प्रदेश और बंगाल से गिरफ्तार किए गए साइबर ठगों ने उत्तराखंड में ही नहीं बल्कि पूरे देश में ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया है। आरोपितों से अब तक हुई पूछताछ में सामने आया है कि उनके खिलाफ देशभर में 40 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि 108 प्रकरणों में उनके तार जुड़े हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि 27 जून को एसटीएफ के नेतृत्व में विभिन्न जनपदों की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर राजस्थान, हरियाणा, झारखंड, उप्र व बंगाल में दबिश देकर साइबर ठगी करने वाले 14 ठगों को गिरफ्तार किया था। आरोपितों से 49 मोबाइल फोन व 84 सिमकार्ड बरामद हुए हैं। मोबाइल फोन व सिम कार्ड का डाटा तैयार कर गृह मंत्रालय को उपलब्ध करवाया गया है।

    गृह मंत्रालय के संयुक्त साइबर समन्वय टीम (जेसीसीटी) ने डाटा का विश्लेषण कर विभिन्न राज्यों में दर्ज साइबर अपराधों में उपयोग में लाए गए मोबाइल फोन और सिम के डाटा से मिलान कराया गया तो पाया कि आरोपितों ने उत्तराखंड ही नहीं बल्कि देशभर के विभिन्न राज्यों के आमजन साइबर धोखाधड़ी की है। सभी राज्यों का डाटा गृह मंत्रालय की ओर से प्राप्त किया गया तो सामने आया कि ठगों के खिलाफ 40 मुकदमे दर्ज हैं।

    गिरफ्तार आरोपितों की देश में करीब 108 साइबर अपराधों में संलिप्तता सामने आई है। इनमें 69 तेलंगाना, 20 उत्तर प्रदेश, सात उत्तराखंड, छह बंगाल, पांच हरियाणा व एक अंडमान से संबंधित है। इनमें आरोपितों ने करीब 115 मोबाइल नंबर व 174 विभिन्न कंपनी के मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया। आरोपितों ने ओएलएक्स, फर्जी फेसबुक आइडी, साइबर ब्लैकमेलिंग आदि करके अपराध को अंजाम दिया।

    यह भी पढ़ें- पंजाब से बोलेरो चोरी, जीपीएस के जरिये पहुंची पुलिस; यहां मिली चोरी के वाहनों को काटने वाली अवैध फैक्ट्री