विकासनगर में पांच पेटी शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार Dehradun News
विकासनगर कोतवाली पुलिस ने कुल्हाल टैंपो स्टैंड से दो युवकों को पांच पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
देहरादून, जेएनएन। विकासनगर कोतवाली पुलिस ने कुल्हाल टैंपो स्टैंड से दो युवकों को पांच पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।
कुल्हाल चौकी प्रभारी भुवन पुजारी मय पुलिस बल के साथ चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस को कुल्हाल टैंपो स्टैंड पर दो बड़े बैग लिए युवकों पर शक हुआ। तलाशी लेने पर बैग से पांच पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गयी।
यह भी पढ़ें: मामू गैंग का सरगना तीन सौ ग्राम स्मैक समेत गिरफ्तार Dehradun News
पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपनी पहचान जितेंद्र पुत्र भगवान सिंह निवासी ग्राम रिगौड़ थाना पौड़ी जनपद पौड़ी गढ़वाल व रुस्तम सिह पुत्र शेर सिंह रावत निवासी ग्राम त्यूणा तहसील देवप्रयाग थाना हिंडोलाखाल जिला टिहरी गढ़वाल के रूप में बताई। जितेंद्र के बैग से 36 बोतल व रुस्तम के बैग से 24 बोतल शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया।
यह भी पढ़ें: गांजा और चरस तस्करी में पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार
सर्च अभियान चलाकर दो वारंटी धरे
विकासनगर कोतवाली पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया। दरोगा पृथ्वी सिंह और चौकी प्रभारी हरबर्टपुर सत्येंद्र भंडारी ने बरोटीवाला व आदूवाला में सर्च अभियान चलाकर दो वारंटी दबोचे। पुलिस ने वारंटी अनिल पुत्र पदम सिंह निवासी बरोटीवाला को आबकारी अधिनियम के मामले में व वारंटी किशोर पुत्र ओम प्रकाश निवासी आदूवाला को आर्म्स एक्ट मामले में गिरफ्तार किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।