Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामू गैंग का सरगना तीन सौ ग्राम स्मैक समेत गिरफ्तार Dehradun News

    By Edited By:
    Updated: Sun, 18 Aug 2019 10:32 AM (IST)

    दून में स्मैक की बड़ी खेप पहुंचाने वाले मामू गैंग के सरगना को प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के पास से 320 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

    मामू गैंग का सरगना तीन सौ ग्राम स्मैक समेत गिरफ्तार Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। दून में स्मैक की बड़ी खेप पहुंचाने वाले मामू गैंग के सरगना को प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के पास से 320 ग्राम स्मैक बरामद हुई। इस गैंग के दो और सदस्यों को भी पुलिस ने राडार पर लिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि दून में लंबे समय से स्मैक तस्करों के सक्रिय होने की जानकारी मिल रही थी। इस पर सभी थानों की पुलिस को सक्रिय किया गया। उन्होंने बताया कि प्रेमनगर थाना पुलिस को बरेली से स्मैक की बड़ी खेप दून पहुंचने की सूचना मिली थी। 

    पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाते हुए चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान धूलकोट, सिंघनीवाला तिराहे में एक संदिग्ध व्यक्ति को रोका तो वह भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने रोकते हुए आरोपित की चेकिंग की। इस दौरान उसके पास से अलग-अलग पैकेटों में स्मैक बरामद हुई। 

    पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम इकलास खान उर्फ मामू निवासी वार्ड तीन, मोहल्ला नई बस्ती, थाना सदर कैंट, बरेली बताया। पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया कि वह पिछले एक साल से दून में स्मैक की खेप पहुंचा रहा था। इसमें सबसे ज्यादा स्मैक प्रेमनगर क्षेत्र में पहुंचाई। 

    एसएसपी ने बताया कि आरोपित ने अपने दो साथी अबरार व साहिल को भी तस्करी में शामिल बताया है। दोनों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। आरोपित ने दून के अलावा बरेली के फतेहगंज, मेरठ, सहारनपुर, हरिद्वार, पंजाब में भी स्मैक तस्करी की बात स्वीकारी है। 

    इस मौके पर एसपी सिटी श्वेता चौबे, सीओ शेखर सुयाल, एसओजी इंचार्ज एश्वर्यापाल सिंह, एसओ नरेंद्र गहलावत, चौकी प्रभारी ओमवीर सिंह, एसआइ हर्ष अरोड़ा एसओजी, एसआइ नवीन भंडारी आदि मौजूद रहे। 

    पंजाब से की तस्करी की शुरुआत 

    पुलिस पूछताछ में मामू ने बताया कि वह हत्या के एक मुकदमे में पंजाब में जेल गया था। यहां उसका संपर्क स्मैक तस्करों से हुआ। जमानत पर आया तो बरेली में भी इस काम में जुट गया। पहले वह फेरी लगाने तथा कड़ाई का काम करता था। 

    यह भी पढ़ें: गांजा और चरस तस्करी में पुलिस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार

    हिमाचल प्रदेश भी ले गया स्मैक 

    मामू ने पुलिस को बताया कि इससे पहले वह हिमाचल प्रदेश में भी स्मैक की खेप पहुंचा चुका है। दून में लाई जा रही खेप यदि बताए गए व्यक्ति तक समय पर नहीं पहुंचती तो वह इसे हिमाचल ले जाने की तैयारी में था। 

    केमिकल वाली स्मैक 

    पुलिस पूछताछ में आरोपित ने स्वीकार किया कि कई तस्कर केमिकल डालकर स्मैक तैयार कर रहे हैं। यह स्मैक नशा करने वालों के लिए सबसे घातक है। मोटी कमाई के लालच में तस्कर इस तरह के खेल को अंजाम दे रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें: जंगल में बन रही थी शराब, महिलाओं ने की नष्ट Dehradun News

    नमूने की होगी जांच 

    आरोपित के पास पकड़ी गई स्मैक का पुलिस ने नमूना ले लिया है। विधि विज्ञान प्रयोगशाला में यह नमूना जांच को भेजा गया है। ताकि स्मैक की असली या नकली होने की पुष्टि हो चुके। इसके अलावा मुकदमे में भी एफएसएल की रिपोर्ट को शामिल किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: वन-डे बार फर्जीवाड़े पर एसएसपी ने मांगी रिपोर्ट Dehradun News

    comedy show banner
    comedy show banner