सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत, दो लोग घायल Dehradun News
हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर रायवाला थाना क्षेत्र में हुए अलग-अलग हादसों में बाइक सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे में बाइक में सवार दो महिलाओं की मौत हो गई।
देहरादून, जेएनएन। हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर रायवाला थाना क्षेत्र में हुए अलग-अलग हादसों में बाइक सवार दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। हादसे में बाइक में सवार दो महिलाओं की मौत हो गई। दोनो घटनाएं निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास की हैं।
पहली घटना रायवाला क्षेत्र में मोतीचूर फाटक से कुछ दूरी पर हुई। बाइक सवार युवक व युवती हरिद्वार की तरफ जा रहे थे। निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास बाइक रपट गई। जिससे बाइक चालक और पीछे बैठी महिला सड़क पर गिर पड़ी।
इस दौरान महिला एक ट्रक के पिछले पहिये की चपेट में आ गई। रायवाला पुलिस दोनों को हरिद्वार जिला चिकित्सालय ले गयी। जहां देर शाम महिला की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक नैंसी नेहरू कॉलोनी देहरादून की रहने वाली थी। वह बैंक में कार्यरत थी।
दूसरी घटना में गायत्री तपोवन के पास ट्रक और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार युवक और महिला घायल हो गए। घायल युवक विनय और महिला गुड्डी निवासी ज्वालापुर हरिद्वार को एम्स लाया गया। जहां गुड्डी की मौत हो गई। थानाध्यक्ष रायवाला हेमंत खंडूरी ने बताया कि दोनों घटनाओं में शामिल ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गए। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से कबाड़ी की जान गई
हरिद्वार बाइपास पर कारगी चौक के पास ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में जुनैद, अब्दुल नसीम व सुनील कुमार को गंभीर चोट आई। पुलिस ने तीनों को अस्पताल भिजवाया। जहां जुनैद निवासी लोहियानगर पटेलनगर की मौत हो गई। जुनैद पटेलनगर में ही कबाड़ी की दुकान चलाता था।
मेन बाजार के डिवाइडर की टूटी रेङ्क्षलग बन रही खतरा
विकासनगर के मुख्य बाजार क्षेत्र से गुजरने वाले दिल्ली-यमनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के डिवाइडर की जगह-जगह से टूटी रेलिंग दुर्घटना को आमंत्रण दे रही है। नगर का मेन बाजार होने के कारण रेलिंग की समस्या स्थानीय नागरिकों से लेकर बाजार आने वाले ग्राहकों के लिए परेशानी का कारण बन रही है।
विकासनगर मेन बाजार में यातायात को नियंत्रित करने के लिए बनाए गए डिवाइडर पर लगी रेलिंग बाजार क्षेत्र में कई स्थानों पर टूटकर लोगों के लिए खतरा बन रही हैं। इन दिनों आर्य समाज चौक पर तो स्थिति बेहद खतरनाक हो चुकी है। यहां रेलिंग टूटकर सड़क पर आ गई है, जिससे सड़क पर आवाजाही करने वाले वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बढ़ गया है।
यह भी पढ़ें: चमोली में खाई में गिरी कार, मां-बेटी की मौत; दो लोग घायल Chamoli News
टूटी रेलिंग को ठीक करने में नगर पालिका से लेकर एनएच खंड तक कोई भी जिम्मेदार विभाग रुचि नहीं दिखा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष शांति जुंवाठा का कहना है कि रेलिंग कितने स्थानों पर टूटी हुई है, इसका आंकलन कराकर राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड को पत्र लिखकर रेङ्क्षलग की मरम्मत के लिए कहा जाएगा। इसके अलावा जहां रेलिंग सड़क पर आ गई है, मार्ग पर चलने वाले लोगों की सुरक्षा को देखते हुए उसे तुरंत हटवाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।