Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पेशल 26 की तर्ज पर लाखों की लूट करने वाले गिरोह की दो महिलाएं गिरफ्तार

    By sunil negiEdited By:
    Updated: Thu, 26 Nov 2015 01:44 PM (IST)

    स्पेशल 26 फिल्म की तर्ज पर तीन नवंबर को एक व्यापारी से लाखों की लूट करने वाले गिरोह की दो महिलाएं गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

    देहरादून। स्पेशल 26 फिल्म की तर्ज पर तीन नवंबर को एक व्यापारी से लाखों की लूट करने वाले गिरोह की दो महिलाएं गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
    गौरतलब है कि रेसकोर्स क्षेत्र में बीती दो नवंबर की रात यशपाल नाम के व्यापारी के घर में आठ लोग घुसे। इनमें दो महिलाएं व छह युवक थे। इन लोगों ने उसे बताया कि वे पर्वतन दल के अधिकारी हैं और उसके यहां कमेटी के मामले में छापा डाला जा रहा है। इन लोगों ने यशपाल से कमेटी का हिसाब किताब दिखाने को कहा।
    घर में घुसे ठगों को अधिकारी समझकर यशपाल ने उनसे छोड़ने की मिन्नतें की। इस पर फर्जी अधिकारियों ने उसके 50 लाख रुपये की मांग की। इस पर यशपाल ने उन्हें 25 लाख रुपये में मनाया। इतनी राशि देने के साथ ही उसने इस कथित टीम को सवा किलो सोने के आभूषण भी दिए।
    इसके बाद कुछ सदस्य वहां से निकल गए। दो घर पर ही रुके रहे। तभी दो सदस्यों ने यशपाल से अपने बाकी सदस्यों को तलाशकर लाने के लिए स्कूटी मांगी। फिर वे यशपाल की स्कूटी लेकर चंपत हो गए। काफी देर तक जब कोई नहीं लौटा तो उसे ठगी का पता चला। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने कारगी चौक से लावारिस हालत में स्कूटी बरामद कर ली। पुलिस ने इस मामले में गिरोह की दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
    पढ़ें:-मालिक ने नौकरी से निकाला, तो नौकर ने इस तरह लिया बदला..., पढ़ें

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें