Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चकराता में खाई में गिरा बोलेरो वाहन, दो लोगों की मौत; एक घायल

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Tue, 28 Jan 2020 08:20 PM (IST)

    देहरादून के कालसी चकराता मोटर मार्ग के पास चापनू व जजरेड के बीच बीती रात एक बोलेरो वाहन खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्‍यक्ति गंभीर घायल हो गया।

    चकराता में खाई में गिरा बोलेरो वाहन, दो लोगों की मौत; एक घायल

    देहरादून, जेएनएन। कालसी तहसील क्षेत्र अंतर्गत चकराता के कोरुवा से विकासनगर जा रही बोलेरो गाड़ी जजरेड के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में एक ही गांव के दो ग्रामीण युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वाहन सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर उपचार के लिए विकासनगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय लोगों के अनुसार सोमवार रात को चकराता के कोरुवा गांव से तीन युवक बुलेरो गाड़ी से विकासनगर के लिए निकले। इस दौरान चकराता-साहिया-कालसी मार्ग पर चापनू व जजरेड के पास बुलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर करीब दो सौ मीटर नीचे खाई में पलट गई। इससे वाहन सवार प्रदीप व सुल्तान तोमर दोनों निवासी कोटी-कोरुवा की मौके पर ही मौत हो गई। 

    वहीं, वाहन में सवार अक्षय तोमर निवासी कोरुवा-साहिया गंभीर रूप से घायल हो गये। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलने के तुरंत बाद देवदार ड्रीम कोरुवा टीम के सदस्य संदीप राणा, अंकित तोमर, सुनील तोमर, नीतू तोमर, पंकज चौहान व आसपास के अन्य लोग मौके पर पहुंचे और रात के अंधेरे में बिना देर किए टॉर्च की रोशनी से रेस्क्यू में जुट गए। ग्रामीण युवाओं ने स्वयं के संसाधनों से रेस्क्यू किया और खाई में फंसे अक्षय तोमर और अन्य दोनों के शवों को किसी तरह सड़क पर पहुंचाया। 

    घटना के करीब दो घंटे बाद एसडीआरएफ चकराता व थाना पुलिस कालसी की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पूर्व ग्रामीण युवाओं ने रेस्क्यू कर गंभीर घायल युवक और दोनों शवों को सड़क तक पहुंचा दिया था। कालसी पुलिस की टीम ने एंबुलेंस की मदद से घायल अक्षय को उपचार के लिए विकासनगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने सड़क हादसे के शिकार हुए दो ग्रामीण युवाओं के शवों को बरामद कर पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई होने के बाद स्वजनों को सौंप दिए। 

    यह भी पढ़ें: तिरंगा यात्रा के दौरान लोडर से गिरकर हिंदू सेना के नेता की मौत 

    घटना के बाद शोक में समूचा गांव

    बुलेरो के खाई में गिरने से हुई घटना के चलते क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। दो जवान बेटों को खोने से गमगीन कोरुवा गांव के लोग काफी आहत हैं वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सोमवार को हरिपुर के यमुना तट पर अंतिम संस्कार के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटी। घटना से सभी की आंखें नम हो गई। सोमवार सुबह कालसी थाना कार्यालय पहुंचे सीओ विकासनगर भूपेंद्र सिंह धोनी ने घटना के संबंध में थानाध्यक्ष कालसी मनमोहन से पूरी जानकारी ली।

    यह भी पढ़ें: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार छात्रों को मारी टक्कर, एक की मौत 

     

    comedy show banner
    comedy show banner