Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार चोरी कर कबाड़ी को बेचने जा रहे हरियाणा के दो वाहन चोर दबोचे, हरिद्वार के दूधाधारी चौकी की घटना

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Thu, 16 Dec 2021 10:42 PM (IST)

    शादी समारोह में गए एक युवक की कार पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे चोरी की कार के साथ-साथ एक अन्य वाहन भी बरामद हुआ। कार चोरी कर सहारनपुर के कबाड़ी बाजार में बेचने जा रहे थे।

    Hero Image
    आरोपितों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

    जागरण संवाददाता, हरिद्वार: शादी समारोह में गए एक युवक की कार पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे चोरी की कार के साथ-साथ एक अन्य वाहन भी बरामद हुआ है। वह कार चोरी कर सहारनपुर के कबाड़ी बाजार में बेचने जा रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि सुधांशु जलोटा निवासी वाल्मिकी मन्दिर भीमगोड़ा खडख़ड़ी अपनी कार से दूधाधारी चौक के पास शादी समारोह में गया था। उसने अपनी गाड़ी सड़क किनारे खड़ी की थी। वापस आने पर कार गायब मिली। पुलिस ने सुधांशु की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश की। शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत के नेतृत्व में खडख़ड़ी चौकी प्रभारी विजेंद्र कुमांई की टीम ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली और पुराने वाहन चोरों की कुंडली खंगाली।

    पुलिस ने प्रिंस उर्फ पप्पा निवासी तेली मंडी अंबाला कैंट हरियाणा और अमन उर्फ गड्डी निवासी खटीक मंडी सदर कैंट अंबाला हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। उनसे सुधांशु की कार के साथ-साथ उसे उठाकर ले जाने में इस्तेमाल होने वाली गाड़ी भी बरामद कर ली। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह कार चोरी कर कबाड़ी को बेचने सहारनपुर ले जा रहे थे। पुलिस टीम में कांस्टेबल जितेंद्र शाह, जितेंद्र तोमर व ममता शामिल रहे। आरोपितों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड की एसटीएफ ने कुख्यात नरेंद्र वाल्मीकि के भाई सचिन को किया गिरफ्तार

    सड़क हादसे के मामले में मुकदमा दर्ज

    मंगलौर: चीनी मिल में गन्ना देकर वापस लौट रहे ट्रैक्टर-ट्राली में टक्कर मारने के आरोपित ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। हादसे में किसान की मौत हो गई थी।

    नारसन कला निवासी दीपक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 13 दिसंबर की रात उसका चचेरा भाई संजय उर्फ गुड्डू चीनी मिल में गन्ना देकर वापस आ रहा था। इस दौरान मंगलौर की ओर से तेजी के साथ आते एक ट्रक चालक ने उसके ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी थी। इसमें ट्रैक्टर-ट्राली के क्षतिग्रस्त होने के साथ ही संजय उर्फ गुड्डू गंभीर रूप से घायल हो गया था। आरोपित ट्रक चालक ने संजय के आगे चल रहे एक अन्य ट्रैक्टर को भी टक्कर मारी थी। इसमें कौशिक, सुरेंद्र और विपिन आदि भी घायल हो गए थे। गंभीर रूप से घायल संजय उर्फ गुड्डू को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर ट्रक चालक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपित की तलाश की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- ऋषिकेश : गेस्ट हाउस में मैनेजर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत