Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड की एसटीएफ ने कुख्यात नरेंद्र वाल्मीकि के भाई सचिन को किया गिरफ्तार

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 16 Dec 2021 10:48 AM (IST)

    उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने टिहरी जेल में बंद कुख्यात नरेंद्र वाल्मीकि के भाई सचिन वाल्मीकि को आशारोड़ी चेक पोस्ट पर गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ ने आरोपित से एक तमंचा व कारतूस भी बरामद किए हैं।

    Hero Image
    कुख्यात नरेंद्र वाल्मीकि के भाई सचिन वाल्मीकि को एसटीएफ ने बुधवार को आशारोड़ी चेक पोस्ट पर गिरफ्तार कर लिया।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: महिला और उसके पति की हत्या करने के लिए चार लाख रुपये की सुपारी लेने वाले टिहरी जेल में बंद कुख्यात नरेंद्र वाल्मीकि के भाई सचिन वाल्मीकि को उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बुधवार को आशारोड़ी चेक पोस्ट पर गिरफ्तार कर लिया। वह पूर्व में गिरफ्तार किए गए नरेंद्र वाल्मीकि के चार शूटरों की जमानत करवाने के लिए पहचान बदलकर देहरादून आ रहा था। पुलिस ने आरोपित से एक तमंचा व कारतूस भी बरामद किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि 31 अक्टूबर को पौड़ी जेल में बंद कुख्यात नरेंद्र वाल्मीकि (वर्तमान में टिहरी जेल में बंद है) के चार शूटर नीरज पंडित निवासी फरीदाबाद, सचिन निवासी बुढ़ाना जिला मुजफ्फरनगर, अंकित निवासी ग्राम सलारपुरा गंगोह जिला सहारनपुर और पंकज निवासी गोलभट्टा, रुड़की को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। इसके बाद चार नवंबर को नरेंद्र वाल्मीकि को महिला व उसके पति की हत्या के लिए नौ लाख रुपये की फिरौती तय करने व चार लाख रुपये एडवांस देने के आरोप में मंगलौर के ग्राम तांसीपुर निवासी नीरज त्यागी व उसके भाई राजकुमार त्यागी को गिरफ्तार किया गया था।

    एसटीएफ के अनुसार, बुधवार को वह देहरादून आ रहा था। चेकिंग के दौरान पुलिस ने आशारोड़ी चेकपोस्ट पर कार में बैठे सचिन वाल्मीकि निवासी लालकुर्ती रुड़की, हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। उससे तमंचे के साथ मोबाइल भी बरामद किया गया है। पूछताछ में सचिन ने बताया कि वह जेल में बंद नरेंद्र वाल्मीकि के कहने पर ही फिरौती व रंगदारी की रकम एकत्र करता है। इस पैसे से वह गिरोह के लिए हथियार जुटाता है। साथ ही शूटरों पर भी खर्चा करता है। आरोपित ने पुलिस को बताया कि उसने ही तांसीपुर निवासी नीरज त्यागी व राजकुमार त्यागी से महिला व उसके पति की हत्या के लिए चार लाख रुपये एडवांस लिए थे।

    हत्या के मामले में जेल जा चुका है आरोपित

    एसएसपी ने बताया कि सचिन वाल्मीकि पूर्व में हत्या के मुकदमे में जेल जा चुका है। सचिन का काम गैंग के लिए शूटर बुलाना, अपने भाई नरेंद्र वाल्मीकि के नाम पर फिरौती मांगना, फिरौती की रकम एकत्र करना और अपने भाई को खास व्यक्तियों के संबंध में फोन से जानकारी देना है।

    कार्रवाई के नाम पर जेल प्रशासन हुआ खामोश

    एसटीएफ ने भले ही पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है, लेकिन जेल प्रशासन इस मामले में खामोश है। जेल के अंदर कैदियों तक मोबाइल पहुंचाने में कहीं न कहीं जेल कर्मचारियों की संलिप्तता रही है। इस मामले में आइजी जेल पुष्पक ज्योति ने घटना की जांच करवाई, लेकिन कार्रवाई के नाम पर हाथ खींच दिए।

    यह भी पढ़ें:- महिला ने एक कथित बाबा और उसके साथी पर लगाया दुष्कर्म का आरोप