Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला ने एक कथित बाबा और उसके साथी पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Wed, 15 Dec 2021 04:43 PM (IST)

    देहरादून स्थित प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में एक महिला ने एक कथित बाबा पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। साथ ही बाबा के एक साथी पर भी दुष्‍कर्म का आरोप लगाया। पीड़िता महिला ने बाबा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

    Hero Image
    एक महिला ने एक कथित बाबा और उसके साथी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: एक महिला ने एक कथित बाबा और उसके साथी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में महिला ने कहा कि वह अपने माता-पिता के साथ हरिद्वार में रहती थी। बाबा भी आसपास ही रहता था। जब मां बीमार होती थी तो बाबा झाड़ फूंक करता था। बाबा की मुझ पर बुरी नजर पड़ने लगी और माता पिता से कहने लगा कि बेटी को आशीर्वाद दिलाने के लिए मंदिर में भेज दिया करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब वह नौंवी कक्षा में थी तो बाबा ने कोई नशीली वस्तु खिलाकर पहली बार दुष्कर्म किया। साथ ही डरा धमकाकर चुप करवा दिया। इसके बाद 2006 में बाबा देहरादून आ गया और यहां आश्रम बना दिया। 2012 में बाबा ने मेरी शादी देहरादून निवासी एक मंदबुद्धि युवक से करवा दी। बाबा के एक साथी ने शादी में खर्च किया था। साथी ने भी दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर धमकी दी। महिला ने बाबा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

    16 लाख रुपये हड़पे, दो पर मुकदमा दर्ज

    देहरादून के सहस्रधारा रोड निर्माणाधीन माल में दुकान के नवीनीकरण के नाम पर दो व्यक्तियों ने एक व्यक्ति से साढ़े 16 लाख रुपये हड़प लिए। वसंत विहार थाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    शिकायतकर्ता सचिकांत शर्मा निवासी महारानी बाग बल्लुपुर रोड ने कोर्ट में प्रार्थनापत्र दिया कि सहस्रधारा रोड पर एक माल का निर्माण किया जा रहा है। इसमें एक दुकान के नवीनीकरण के लिए निर्माण कंपनी से जुड़े भागीरथ तिवारी निवासी कुशहान नगर जीटी रोड दिल्ली व विनय शर्मा निवासी वसंत विहार से संपर्क किया था। जुलाई 2017 को दुकान के नवीनीकरण की बात साढ़े 16 लाख रुपये में तय हुई। कुछ समय बात पैसे का भुगतान भी कर दिया गया। इसके बावजूद नवीनीकरण नहीं करवाया गया। इस मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। थाना वसंत विहार के एसओ नरेश राठौड़ ने बताया कि भागीरथ तिवारी व विनय शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

    यह भी पढ़ें:- सौडा सरोली जंगल में मिला महिला का शव, पोस्टमार्टम के बाद मृत्यु के असली कारणों का लग सकेगा पता