Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सौडा सरोली जंगल में मिला महिला का शव, पोस्टमार्टम के बाद मृत्यु के असली कारणों का लग सकेगा पता

    By Raksha PanthriEdited By:
    Updated: Tue, 14 Dec 2021 10:17 PM (IST)

    सौडा सरोली के जंगल में एक अज्ञात महिला का शव मिला है। महिला की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस महिला की हत्या की आशंका भी जता रही है। बुधवार को पोस्टमार्टम होने के बाद मौत के असल कारणों का पता लग सकेगा।

    Hero Image
    रायपुर थाने में रिसार्ट के पास जंगल में के मिला महिला का सड़ा-गला शव।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: सौडा सरोली के जंगल में एक अज्ञात महिला का शव मिला है। महिला की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस महिला की हत्या की आशंका भी जता रही है। बुधवार को पोस्टमार्टम होने के बाद मौत के असल कारणों का पता लग सकेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रायपुर के एसओ अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि सौडा सरोली के ग्राम प्रधान ने रविवार देर रात सूचना दी कि यहां निवासा रेस्टोरेंट के निकट जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि महिला का शव सड़ी-गली अवस्था में था, जिसकी उम्र 30 से 35 के बीच लग रही है। शव करीब एक से डेढ़ माह पुराना लग रहा है। मृतक के पास कोई ऐसा दस्तावेज नहीं मिला, जिससे उसकी पहचान हो सके। बुधवार को मृतका का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। इसके अलावा मृतका के कपड़ों की धुलाई करवाई जाएगी, जिसके आधार पर उसकी पहचान करने की कोशिश की जाएगी। सीमा से सटे जिलों की पुलिस को भी शव संबंधी सूचना भेजी गई है।

    दो युवकों की मौत के मामले में चालक गिरफ्तार

    ऋषिकेश: चीला बैराज मार्ग पर बीती सोमवार शाम कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

    बात दें कि बीती सोमवार शाम को दो बाइक सवार चीला रोड पर ऋषिकेश की ओर आ रहे। करीब साढ़े छह बजे किसी अज्ञात कार ने कौडिय़ा के पास बाइक को टक्कर मार दी। इस दौरान दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायल युवकों को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश लाया गया। यहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो थी। लक्ष्मण झूला कि थानाध्यक्ष वीरेंद्र रमोला ने बताया कि बाइक को टक्कर मारने वाली कार की पहचान कर ली गई थी। इस मामले में दोनों मृतकों के स्वजन विक्रम गोनियाल और धनेश प्रसाद कुलियाल ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में कार चालक बृजेश कुमार निवासी माधवा पुर, बहराइच, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर वाहन कब्जे में ले लिया गया।

    यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के चिड़ि‍या गिरोह के पांच सदस्य देहरादून में गिरफ्तार, उप्र, दिल्ली समेत इन राज्‍यों में कर चुके वारदात

    comedy show banner
    comedy show banner