Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य प्रदेश के चिड़ि‍या गिरोह के पांच सदस्य देहरादून में गिरफ्तार, उप्र, दिल्ली समेत इन राज्‍यों में कर चुके वारदात

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Sun, 12 Dec 2021 10:05 PM (IST)

    शादी समारोह मेलों और भीड़भाड़ वाली जगह से पर्स व गहने चोरी करने वाले मध्य प्रदेश के अंतरराज्यीय चिडिय़ा गिरोह के पांच सदस्यों को पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों में चार महिलाएं हैं। सभी आरोपित मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और एक ही परिवार के हैं।

    Hero Image
    अंतरराज्यीय चिडिय़ा गिरोह के पांच सदस्यों को पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: शादी समारोह, मेलों और भीड़भाड़ वाली जगह से पर्स व गहने चोरी करने वाले मध्य प्रदेश के अंतरराज्यीय चिडिय़ा गिरोह के पांच सदस्यों को पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों में चार महिलाएं हैं। सभी आरोपित मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं और एक ही परिवार के हैं। वह नौ दिसंबर को देहरादून पहुंचे थे और उसी रात जीएमएस रोड स्थित होटल सनपार्क इन से दूल्हे की मां का रुपयों से भरा पर्स चोरी कर लिया। तभी से पुलिस इन्हें तलाश रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटेलनगर कोतवाली के इंस्पेक्टर रविंदर कुमार ने बताया कि एक होटल के मालिक संदीप शर्मा निवासी राजपुर रोड ने चोरी की शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया कि नौ दिसंबर को उनके बेटे की शादी थी। शादी समारोह होटल सनपार्क इन में था। वहां से समारोह के दौरान रात में किसी वक्त संदीप की पत्नी मधु शर्मा का रुपयों से भरा पर्स चोरी हो गया। इस मामले की जांच बाजार चौकी इंचार्ज विवेक राठी को सौंपी गई थी। उन्होंने होटल में जाकर घटना वाली रात की सीसीटीवी फुटेज चेक की तो समारोह में मौजूद कुछ महिलाओं की हरकतें संदिग्ध प्रतीत हुईं। उनकी फुटेज निकाल ली गई।

    इसके बाद 11 दिसंबर की रात पुलिस ने कमला पैलेस व निरंजनपुर सब्जी मंडी के आसपास और कारगी चौक क्षेत्र में सघन चेकिंग की। इस दौरान कमला पैलेस के निकट एक कार रोकी गई, जिसमें चार महिलाएं और एक पुरुष सवार था। महिलाओं का हुलिया होटल से मिली सीसीटीवी फुटेज से काफी हद तक मेल खा रहा था। इस आधार पर पुलिस ने कार की जांच की तो पता चला कि उसकी नंबर प्लेट नकली है। असली नंबर प्लेट कार की डिक्की में रखी थी। महिलाओं के पास एक लाख पांच हजार रुपये भी मिले। सख्ती करने पर आरोपितों ने होटल सनपार्क इन में चोरी की बात कबूलने के साथ ही बताया कि वह इस समय शादी समारोह वाले किसी होटल या गेस्ट हाउस में चोरी की फिराक में निकले थे। इसीलिए कार में नकली नंबर प्लेट लगाई थी, ताकि पुलिस की पकड़ में आएं। वारदात के दौरान वह हमेशा यही करते थे। आरोपितों की पहचान सोनू, कामिनी, पिराना, पुष्पा व आरती के रूप में हुई। सभी मध्य प्रदेश के जिला राजगढ़ के ग्राम कडिया के रहने वाले हैं।

    यह भी पढ़ें- दो बच्चों की मां होमगार्ड ने रोकी प्रेमी की बारात, दुल्हन के पास पहुंच सुनाई दास्तां; जानें- फिर क्या हुआ

    ऐसे दिया वारदात को अंजाम

    यह गिरोह पिछले कई दिन से हरिद्वार में था। नौ दिसंबर को उन्होंने हरिद्वार में भगवान सिंह नाम के शख्स से उसकी कार किराये पर ली और देहरादून आ गए। यहां कचहरी के पास होटल कम्फर्ट में किराये पर कमरा लिया। रात में वह कार से होटल सनपार्क इन पहुंचे। वहां दूल्हे की मां फोटो खिंचवाने के लिए गई तो मौका पाकर उनका पर्स चोरी कर लिया। पर्स में 1.15 लाख रुपये थे, जिसे आरोपितों ने आपस में बांट लिया था।

    हरिद्वार में मौका नहीं मिला तो फिर आए देहरादून और पकड़े गए

    होटल सनपार्क इन में पर्स चोरी करने के बाद आरोपित होटल कम्फर्ट पहुंचे। वहां से रात साढ़े 11 बजे कमरा खाली कर हरिद्वार निकल गए। 10 दिसंबर की रात वह हरिद्वार में कई शादी समारोह में गए, मगर चोरी का मौका नहीं मिला। ऐसे में वह अगले दिन दोबारा दून पहुंच गए और शादी समारोह वाले होटल की तलाश करने लगे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।

    कई शहरों में कर चुके वारदात

    इंस्पेक्टर रविंदर कुमार ने बताया कि आरोपित देहरादून के अलावा उत्तर प्रदेश के आगरा, सहारनपुर, मेरठ, उत्तराखंड के हल्द्वानी, रुद्रपुर, दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों के प्रमुख शहरों में भी वारदात कर चुके हैं।

    आगरा की पुलिस पहुंची देहरादून

    इंस्पेक्टर रविंदर कुमार ने बताया कि कुछ समय पहले आरोपितों ने आगरा पुलिस की नाक में दम कर दिया था। वहां टप्पेबाजी की कई घटनाओं को अंजाम दिया। ऐसे में आगरा पुलिस को जैसे ही आरोपितों के देहरादून में दबोचे जाने की खबर मिली, वहां से पुलिस की एक टीम दून पहुंच गई। आगरा पुलिस भी आरोपितों से पूछताछ कर रही है। जिन अन्य राज्यों में गिरोह ने वारदात की, वह भी संपर्क कर रहे हैं।

    बच्चा भी साथ लेकर चलता है गिरोह

    पूछताछ में यह भी सामने आया कि इस गिरोह के सदस्य जब वारदात के लिए शादी समारोह में जाते हैं तो एक बच्चे को भी साथ लेकर जाते हैं। जिससे किसी को उन पर शक न हो। समारोह में सभी महंगे कपड़े पहनकर जाते थे, जिससे कोई उन पर शक नहीं कर पाता था।

    यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: भाजपा विधायक पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला ने पुलिस पर उठाए सवाल, जानिए पूरा मामला

    comedy show banner
    comedy show banner