Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषिकेश : गेस्ट हाउस मैनेजर की संदिग्ध अवस्था में मौत, जीजा ने पुलिस से की जांच की मांग

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Thu, 16 Dec 2021 09:49 PM (IST)

    राजस्थानी गेस्ट हाउस में कार्यरत मैनेजर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यहां पहुंचे युवक के स्वजन ने रिंकू की मौत पर संदेह जताते हुए पुलिस से इस मामले की जांच करने की मांग की है।

    Hero Image
    मुनिकीरेती थाना अंतर्गत एक गेस्ट हाउस में कार्यरत मैनेजर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

    जागरण संवाददाता, ऋषिकेश : राजस्थानी गेस्ट हाउस में कार्यरत मैनेजर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यहां पहुंचे युवक के स्वजन ने रिंकू की मौत पर संदेह जताते हुए पुलिस से इस मामले की जांच करने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि लक्ष्मण झूला चौक तपोवन स्थित राजस्थानी गेस्ट हाउस में रिंकू (32 वर्ष) पुत्र सीताराम निवासी महिपालपुर साउथ वेस्ट दिल्ली पिछले दो महीने से मैनेजर के पद पर कार्यरत था। बुधवार की रात को रिंकू अपने कमरे में बेसुध अवस्था में पड़ा मिला। जिसे आपातकालीन सेवा के माध्यम से राजकीय चिकित्सालय में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर अस्पताल में पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

    गेस्ट हाउस संचालक अनिल रोहिला ने बताया कि रिंकू पिछले लंबे समय से उनके दिल्ली स्थित गेस्ट हाउस में कार्य करता था। अभी दो महीने से वह यहां मुनिकीरेती के तपोवन स्थित राजस्थानी गेस्ट हाउस में आया था। रिंकू की मौत सूचना पाकर दिल्ली से उसके स्वजन भी यहां पहुंचे। रिंकू के जीजा दिनेश गोयल ने बताया कि यहां पहुंचने पर गेस्ट हाउस संचालक से जब उन्होंने सही कारण जानने की कोशिश की तो वह सामने नहीं आया। उन्होंने रिंकू की मौत को असामान्य मौत बताते हुए पुलिस से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है।

    सायं चार बजे बहन से की थी बात

    मृतक रिंकू के जीजा दिनेश गोयल ने बताया कि रिंकू दो बहनों का इकलौता भाई था। दोनों बहनों की शादी हो चुकी हो चुकी है। पिछले वर्ष कारोना काल में रिंकू की मां का निधन हो गया था। जिसके बाद पिता सीताराम की जिम्मेदारी रिंकू ही निभा रहा था। उन्होंने बताया कि रिंकू की शादी की बात चल रही थी और उसे 28 दिसंबर को दिल्ली आना था। उन्होंने बताया कि बुधवार सायं चार बजे रिंकू ने मुंबई में रहने वाली अपनी बहन से फोन पर बात की। फोन पर उसने किसी भी तरह की शारीरिक अथवा मानसिक परेशानी की कोई बात नहीं की।

    यह भी पढ़ें- महिला ने एक कथित बाबा और उसके साथी पर लगाया दुष्कर्म का आरोप