Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइपीएल में सट्टा लगाते अंतरराज्यीय गिरोह के दो सट्टेबाज गिरफ्तार

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 12 Oct 2020 01:22 PM (IST)

    थाना रायवाला पुलिस ने आइपीएल में सट्टेबाजी के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से सात मोबाइल फोन दो लैपटॉप एक टैब नोट बुक पेन 11500 रुपये नगद व अन्य सामान बरामद किया है।

    आइपीएल सट्टेबाजी के आरोप में पकड़े गए आरोपितों को थाने ले जाती पुलिस।

    रायवाला (देहरादून), जेएनएन। थाना रायवाला पुलिस ने आइपीएल में सट्टेबाजी के अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से सात मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, एक टैब, नोट बुक, पेन, 11500 रुपये नगद व अन्य सामान बरामद किया है। थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रायवाला बाजार स्थित मगन होटल के पास से राकेश हिंगोरानी तथा देवेंद्र सिंह सांखला दोनों निवासी 19/842 सीएचबी थाना चोपासनी हाउसिंग बोर्ड जोधपुर राजस्थान को कार में आइपीएल लाइव मैच देखकर ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कार सीज कर दी है। दोनों आरोपितों के विरुद्ध जुआ अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपितों का संबंध अंतरराष्ट्रीय गिरोह से है। इनके अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन दिन पहले आए थे उत्तराखंड घूमने

    थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने  आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि वे दोनों तीन दिन पहले राजस्थान से उत्तराखंड घूमने आए थे। यहां वह हरिद्वार और आस-पास क्षेत्र में थे। रविवार को उनकी कार रायवाला में खराब हो गई थी। थानाध्यक्ष के अनुसार फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। 

    यह भी पढ़ें: ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े गिरोह के चार और सदस्य अम्‍बाला से गिरफ्तार, पांच लाख की नकदी बरामद

    शराब तस्करी करते तीन दबोचे

    ऑपरेशन सत्य के अंतर्गत चलाए गए धरपकड़ अभियान में रायवाला पुलिस ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इनसे 170 पव्वे शराब के बरामद हुए हैं। थानाध्यक्ष अमरजीत सिंह रावत ने बताया कि प्रवीण कुमार मेहरा निवासी मालवीय नगर बापू ग्राम ऋषिकेश हाल निवासी खैरीखुर्द रायवाला, सार्थक रौतेला निवासी रेलवे रोड जाटव बस्ती ऋषिकेश को रेलवे ओवरब्रिज रायवाला के पास से पकड़ा है। दोनों के दोपहिया वाहन सीज किए गए हैं। वहीं, लाखन  सिंह निवासी गुमानीवाला ऋषिकेश को हरिद्वार रोड़ से पकड़ा है। तीनों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

    यह भी पढ़ें: IPL 2020: आइपीएल मैचों पर सट्टा लगाते तीन गिरफ्तार, साढ़े 25 लाख हुए बरामद

    comedy show banner
    comedy show banner